All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

बेहद सस्ते HMD Key स्मार्टफोन से उठा पर्दा, 6.5 इंच बड़ी स्क्रीन के साथ ऑटो-फोकस कैमरा, जानें कीमत

HMD Key Launched: एचएमडी ने अपना लेटेस्ट 4G स्मार्टफोन चुनिंदा मार्केट्स में लॉन्च कर दिया है। HMD Key कंपनी का नया फोन है और ऐंड्रॉयड 14 Go Edition के साथ आता है। एचएमडी की बजट स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल ऑटो-फोकस रियर कैमरा, 6.52 इंच एचडी+ स्क्रीन, 2GB रैम जैसे फीचर्स हैं। इस बजट फोन में 4000mAh बड़ी बैटरी मौजूद है। आपको बताते हैं एचएमडी के इस नए फोन के बारे में विस्तार से…

ये भी पढ़ें:- आ रहा है साल का पहला बजट 5G फोन Redmi 14C, चेक करें कीमत और फीचर्स

HMD Key specifications

एचएमडी की स्मार्टफोन में 6.5 इंच (576 x 1280 पिक्सल) एचडी+ LCD स्क्रीन दी गई है जो 460 निट्स तक पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर SC9832E प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए Mali 820MP1 मौजूद है। इस स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:- 2025 में इस दिन भारत में एंट्री लेगा Redmi 14C 5G स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले जानिए कीमत और फीचर्स

HMD Key स्मार्टफोन में डुअल सिम सपोर्ट मिलता है। इस फोन में ऐंड्रॉयड 14 (Go Edition) दिया गया है। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल ऑटो फोकस रियर कैमरा है जो LED फ्लैश के साथ आता है। डिवाइस में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन में LED फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल ऑटो फोकस रियर कैमरा दिया गया है। सिक्यॉरिटी के लिए इस फोन में Smart Face अनलॉक फीचर मिलता है।

कनेक्टिविटी के लिए HMD Key हैंडसेट में 4जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 166.4×76.9×8.95mm और वजन 185.4 ग्राम है। हैंडसेट में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, एफएम रेडियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं। डिवाइस को पावर देने के लिए 4000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है।

ये भी पढ़ें:- Smartphone Under 15000: द‍िसंबर में लॉन्‍च हुए ये लेटेस्‍ट मोबाइल, फीचर्स में प्रीम‍ियम फोन को देते हैं टक्‍कर

HMD Key Price

एचएमडी की स्मार्टफोन की कीमत 59GBP (करीब 6,270 रुपये) है। फोन आइसी ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर में आता है। स्मार्टफोन को ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में उपलब्ध कराया गया है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top