All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

शीतलहर के बाद बर्फीले तूफान का अलर्ट, कट जाएगा बिजली-पानी! 6 करोड़ लोगों के लिए आने वाली है आफत

America Winter Storm: अमेरिका में बर्फीला तूफान आने वाला है, जिसकी वजह से छह करोड़ लोगों का जीवन संकट में आ गया है. मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी कर लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है. अगले सन्‍डे तक मध्‍य और पूर्वी अमेरिका में स्थिति बेहद खतरनाक बनी रहेगी.

America Winter Storm: भारत में लोग इस वक्‍त कड़ाके की ठंड से परेशान हैं. पूरा उत्‍तर भारत शीतलहर से प्रकोप में है. उधर, अमेरिका में मौमस की स्थिति तो बद से बदतर होती दिख रही है. देश भर में छह करोड़ से ज्‍यादा लोगों के लिए वहां के मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट भेजा गया है. बताया गया है कि देश में बर्फीले तूफान के चलते विचित्र स्थिति भी पैदा हो सकती है. 50 मील प्रति घंटे की रफ्तार से इस दौरान हवा चलेगी. लोगों को चेतावनी जारी की गई है कि वो बेहद जरूरी होने पर ही अपने घरों से बाहर निकलें. मुश्किल के इस वक्‍त में उनके लिए बेहतर होगा कि वो घर की चारदीवारी में खुद को सुरक्षित रखें.

ये भी पढ़ें :- जिंदा मुर्गा 420 रुपये किलो! महंगाई से बेहाल पाकिस्तान, अवाम की थाली से चिकन गायब

बर्फीले तूफान से कट जाएगी बिजली!
आमतौर पर दिसंबर के अंत और जनवरी की शुरुआत में अमेरिका में ठंड अपने चरम पर होती ही है. फिलहाल देश में बर्फीले तूफान की आहट ने सभी को डरा दिया है. बताया जा रहा है कि इस तूफान के चलते बर्फबारी के पिछले एक दशक के रिकॉर्ड टूट सकते हैं. अमेरिका के मौसम विभाग के मुताबिक कंसास से लेकर मध्य अटलांटिक तक फैले एक बड़े क्षेत्र में यह तूफान आने वाला है. इस दौरान लोगों को भारी बिजली कटौती का सामना करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें :- एयरपोर्ट पर फ्लाइट का इंतजार कर रहे थे WHO चीफ, तभी इजरायल ने ताबड़तोड़ बरसाए बम

चपेट में सेंट्रल और पूर्वी अमेरिका
NOAA यानी नेशनल ओसियन एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्‍ट्रेशन के मौसम को लेकर पूर्वानुमान में लोगों के लिए चेतावनी जारी की गई है. बताया गया कि कुछ लोगों के लिए यह पिछले एक दशक में हुई बर्फबारी से भी ज्‍यादा भयानक स्थिति हो सकती है. सेंट्रल और पूर्वी अमेरिका इससे सबसे ज्‍यादा प्रभावित रहेंगे. बताया गया कि इस बर्फीले तूफान के चलते दैनिक जीवन पूरी तरह से अस्‍त-व्‍यस्‍त हो जाएगा. इस दौरान खतरनाक या असंभव ड्राइविंग कंडीशन सड़कों पर पैदा हो जाएगी.

ये भी पढ़ें :- Plane Crash: बिल्कुल मंगलुरु प्लेन क्रैश जैसा! दक्षिण कोरिया में रनवे से फिसला विमान, चारों ओर मची चीख पुकार, फिर जो हुआ

40 लाख लोग की तो आने वाली है शामत
अमेरिका के मौसम विभाग का कहना है कि यूं तो इस बर्फीले तूफान की चपेट में करीब छह करोड़ लोग आने वाले हैं लेकिन इनमें से 40 लाख लोग ऐसे इलाके में रहते हैं जहां स्थिति बेहद भयानक होने वाली है. पूर्वी कैनसस और पश्चिमी मिसौरी के अधिकांश हिस्सों में बर्फीले तूफान को लेकर विशेष चेतावनी जारी की गई है. बताया गया कि कैनसस, मिसौरी, दक्षिणी इलिनोइस और इंडियाना और पश्चिमी केंटकी में बर्फ जमने वाली बारिश का खतरनाक संयोजन हो सकता है. तूफान आज पूर्व में ओहियो नदी घाटी में फैल जाएगा. यह स्थिति रविवार तक बनी रहेगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top