All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

9 जनवरी को धूम मचाने को तैयार यह स्मार्टफोन, 6 हजार से कम में मिलेंगे धांसू फीचर्स

itel Zeno 10 Price: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अपने बेहतरीन स्मार्टफोन्स के लिए जानी जाती है. अब कंपनी ने अपने एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन की घोषणा कर दी है, जिसका नाम itel Zeno 10 है.  इसे 9 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा. यह एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन होगा, जिसकी कीमत 6 हजार रुपये से कम होगी. कंपनी ने अपने टीजर में इसकी कीमत को ₹5,xxx दिखाया है, जिससे यह पता चलता है कि इसकी कीमत 6 हजार रुपये से कम होगी. आइए आपको इस फोन के बारे में डिटेल में बताते हैं. 

ये भी पढ़ें:- बेहद सस्ते HMD Key स्मार्टफोन से उठा पर्दा, 6.5 इंच बड़ी स्क्रीन के साथ ऑटो-फोकस कैमरा, जानें कीमत

9 जनवरी को धूम मचाने को तैयार यह स्मार्टफोन, 6 हजार से कम में मिलेंगे धांसू फीचर्स

कम कीमत में आकर्षक फीचर्स

itel Zeno 10 स्मार्टफोन कम कीमत में यूजर्स को आकर्षक फीचर्स ऑफर करेगा. 9 जनवरी को लॉन्च के साथ ही इसकी सेल भी शुरू हो जाएगी. कंपनी ने इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस की बारे में भी बताया है. कंपनी के मुताबिक यह फोन आकर्षक जेनीथल डिजाइन के साथ आएगा. फोन के बैक पैनल में वेव पैटर्न दिया गया है. फोन को दो कलर ऑप्शंस में लाया जाएगा. फोन में 6.6 इंच की HD+ IPS डिस्प्ले होगी, जो डायनैमिक बार के साथ आएगी. 

ये भी पढ़ें:- 2025 में इस दिन भारत में एंट्री लेगा Redmi 14C 5G स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले जानिए कीमत और फीचर्स

itel Zeno 10 स्पेसिफिकेशंस 

स्मार्टफोन में 4GB रैम होगी, जिसे 8GB तक वर्चुअल रैम के साथ एक्सपैंड किया जा सकता है. डेटा स्टोर करने के लिए फोन में 64 GB की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी. हालांकि, फोन में कौन सा प्रोसेसर होगा, इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. 

ये भी पढ़ें:- आ रहा है साल का पहला बजट 5G फोन Redmi 14C, चेक करें कीमत और फीचर्स

कैमरा और बैटरी

फोटोग्राफी के लिए आईटेल जेनो 10 में 8MP AI डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा. इसमें दो कैमरा सेंसर और एक एलईडी फ्लैश यूनिट है. यह पोर्ट्रेट मोड, एचडीआर, प्रो मोड, पैनोरामा और स्लो मोशन जैसे फीचर्स को सपोर्ट करेगा. सेल्फी के लिए फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा. फोन में वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दाहिनी तरफ दी गई हैं. फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी जो टाइप-सी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top