Weather update: पूरा देश ठंड के प्रकोप में है. उत्तर भारत के राज्यों में शीतलहर चल रही है. घने कोहरे को देखते हुए मौसम विभाग ने उत्तर भारत के राज्यों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग में हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में बारिश का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में भी बारिश की संभावना है. हालांकि, मौसम विभाग ने सोमवार को बारिश को लेकर के कुछ भी नहीं कहा है.
ये भी पढ़ें:- अदाणी समूह की हिस्सेदारी वाली Dharavi Redevelopment Project ने बदला नाम, अब कहलाएगी Navbharat Mega Developers
Weather update: पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है. पहाड़ी राज्य सफेद बर्फ की चादर में ढक गए हैं. वहां से आने वाली सर्द हवाओं से पूरा उत्तर भारत कंपकंपा रहा है. दिल्ली-एनसीआर कड़ाके की ठंड के साथ-साथ कोहरे की भी मार झेल रही है. मौसम विभाग ने बताया कि जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में आज गरज तड़प के साथ बारिश हो सकती है. तो वहीं आसपास के इलाकों हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में बारिश के आसार दिख रहे हैं. वहीं, दक्षिणी राज्य तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है.
दिल्ली एनसीआर की बात करते हैं. पिछले कई दिनों से खून जमने वाली सर्दी से पूरा शहर कांप रहा है. न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे पहुंच चुका है. पूरा शहर घने कोहरे की चादर में समा गया है. ट्रेन और फ्लाइट्स रद्द हो रही हैं. सड़कों पर गाड़ियां रेंग रही हैं. कई इलाकों में विजिबिलिटी गिरकर जीरो तक पहुंच चुकी है. सुबह शाम कोहरे की वजह से कुछ भी देखना मुश्किल हो रहा है. हालांकि, मौसम विभाग का यह पूर्वानुमान है की आने वाले 24 घंटे में बारिश की वजह से कोहरा और प्रदूषण पर लगाम लगेगा. एक्यूआई में सुधार को देखते हुए सरकार ने ग्रेप 3 प्रबंध को भी हटा लिया है.
ये भी पढ़ें:- कितने NRI ने लोकसभा चुनाव 2024 में किया मतदान? सामने आए आंकड़े तो होने लगी चर्चा
बारिश का अलर्ट
पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. उत्तर भारत के कई राज्य घने कोहरे में समाए हुए हैं. मौसम विभाग घने कोहरे को देखते हुए पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम और नगालैंड में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी के साथ गरज तड़प और चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें:- साल की आखिरी ‘मन की बात’, पीएम मोदी ने लोगों से की ये अपील
बिहार-झारखंड का हाल बुरा
भारी ठंड की वजह से उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड का हाल बहुत बुरा है. इन राज्यों में शीतलहर का प्रकोप है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक इन राज्यों में कोल्ड डे की स्थिति की संभावना जताई है. रविवार को मोतिहारी सबसे ठंडा शहर रहा. यहां न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, घने कोहरे को देखते हुए कम से कम 16 फ्लाइट्स को रद्द करना पड़ा और उड़ान सर्विस दोपहर के 12:30 के बाद शुरू हुई.