All for Joomla All for Webmasters
राशिफल

Weekly Horoscope: सभी 12 राशि वालों के लिए यह सप्ताह कैसा रहेगा ? पढ़ें साप्ताहिक राशिफल

Weekly Rashifal : यह सप्ताह नौकरी, व्यापार, सेहत, करियर और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा? सभी प्रश्नों के उत्तर के लिए जानिए चंद्र राशि के अनुसार साप्ताहिक राशिफल में। 

ये भी पढ़ें:-Rashifal 06 January: मेष और कर्क समेत इन पांच राशि वालों को मिलेगा भाग्य का अच्छा साथ, पढ़ें दैनिक राशिफल

मेष
मेष राशि के जातकों को इस सप्ताह सोचे हुए कार्यों में मनचाही सफलता और लाभ पाने के लिए अपने कार्य को योजनाबद्ध तरीके से समय पर पूरा करने का प्रयास करना होगा। यदि आप इस सप्ताह किसी भी कार्य को करने में आलस्य एवं लापरवाही करते हैं तो आपके बने बनाए कार्य भी बिगड़ सकते हैं अथवा उससे होने वाले लाभ का प्रतिशत कम हो सकता है। सप्ताह के मध्य में स्थितियां कुछ हद तक आपके अनुकूल हो सकती हैं। सप्ताह के मध्य में आपको विगत समय से चली आ रही कुछ समस्याओं का समाधान खोजने में कामयाबी मिल सकती है। इस दौरान किसी व्यक्ति विशेष की मदद से कोई बड़ी मदद मिलने की संभावना है।

वित्तीय दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए सामान्य रहने वाला है। नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में अपने उच्च अधिकारियों से पूर्व की तरह सहयोग और समर्थन मिलता रहेगा। आपकी सलाह एवं योजनाओं से उनको लाभ होगा और कार्यक्षेत्र में आपकी बेहतर छवि बनेगी। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। हालांकि आपको अपने पार्टनर की भावनाओं की कद्र करके उस पर किसी तरह का दबाव बनाने से बचना चाहिए। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा। 

उपाय: प्रतिदिन भगवान शिव की पूजा में शिवाष्टकं का पाठ करें।

ये भी पढ़ें:-Rashifal 05 January: मिथुन और सिंह राशि वालों की इच्छाएं होंगी पूरी, जानें बाकी राशि वालों का हाल

वृषभ 
वृषभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। इस सप्ताह सोचे हुए कार्यों में मन मुताबिक सफलता एवं लाभ न होने पर आपके मन में निराशा एवं हताशा बनी रही सकती है। सप्ताह की शुरुआत में आपके कार्यों में अचानक से कुछ बाधाएं आ सकती हैं। इस दौरान आपको स्वजनों से ज्यादा अपेक्षा न करते हुए खुद ही अपने कार्य निबटाने का प्रयास करना चाहिए। इस सप्ताह कार्यों में मिलने वाली असफलता से न घबराएं और अपने भीतर सकारात्मकता बनाए रखें। यदि आप अपने कार्यक्षेत्र में योजनाबद्ध तरीके से और लोगों को मिलाजुला कर काम करते हैं तो आपके सारे काम समय से पूरे हो सकते हैं।

वित्तीय स्थिति को मजबूत बनाने के लिए फालतू के खर्च से बचें और धन का प्रबंधन करके चलें। सप्ताह के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध में आपको व्यवसाय में ज्यादा सफलता और लाभ प्राप्ति की संभावना बन रही है। ऐसे में कारोबार से जुड़े बड़े फैसले और डील इस दौरान ही करें। प्रेम  संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह मध्यम फलप्रद है। इस सप्ताह आपको अपने लव पार्टनर से मेल-मुलाकात करने में बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। किसी बात को लेकर जीवनसाथी के साथ मतभेद हो सकता है। संतान से जुड़ी कोई समस्या भी आपकी चिंता का कारण बनेगी। 

उपाय: प्रतिदिन देवी दुर्गा की पूजा में चालीसा का पाठ करें।

ये भी पढ़ें:-Aaj Ka Rashifal: मेष समेत इन पांच राशि वालों को नौकरी और निवेश में मिल सकता है धन लाभ, पढ़ें दैनिक राशिफल

मिथुन 
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा उतार-चढ़ाव लिए रहने वाला है। यदि आप नौकरीपेशा हैं तो आपको अपने कार्यक्षेत्र में अपने विरोधियों से खूब सतर्क रहने की आवश्यकता रहेगी क्योंकि वे आपके बने-बनाए काम को बिगाड़ने के लिए साजिश रच सकते हैं। इस सप्ताह अपने कार्य को दूसरे के भरोसे छोड़ने की भूल बिल्कुल न करें अन्यथा काम के बिगड़ने पर आपके हाथ से कोई महत्पूर्ण जिम्मेदारी निकल सकती है। सप्ताह के मध्य में मौसमी बीमारी से शारीरिक कष्ट मिल सकता है। इस दौरान आपको अपने खानपान एवं जीवनशैली को सही रखने की बहुत ज्यादा आवश्यकता रहेगी।

व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध अत्यधिक शुभ और लाभप्रद साबित होगा। इस दौरान कारोबार के सिलसिले में की गई यात्राएं सुखद और लाभदायी साबित होगी। आपकी बाजार में साख बढ़ेगी। इस दौरान खर्चों पर नियंत्रण होने से आर्थिक स्थिति सुधरेगी। नौकरीपेशा लोगों की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। सप्ताह के उत्तरार्ध में आप धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में सहभागिता करते हुए नजर आएंगे। खट्टी-मीठी तकरार के साथ दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा। प्रेम संबंध में लव पार्टनर के साथ अच्छी ट्यूनिंग बनी रहेगी। 

उपाय: प्रतिदिन गणपति की दूर्वा चढ़ाकर पूजा करें। बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाएं।

ये भी पढ़ें:-Rashifal 03 January: मिथुन और सिंह समेत इन चार राशि वालों को नौकरी और व्यापार में मिल सकते हैं अच्छे अवसर

कर्क 
कर्क राशि के जातकों को इस सप्ताह अपनी सेहत और संबंध को बेहतर बनाए रखने का भरसक प्रयास करना चाहिए। सप्ताह की शुरुआत में आप मौसमी अथवा किसी पुरानी बीमारी उभरने के चलते शारीरिक एवं मानसिक रूप से परेशान रह सकते हैं। इस दौरान किसी भी शारीरिक समस्या को इग्नोर न करें अन्यथा आपको अस्पताल के चक्कर तक लगाने पड़ सकते हैं। सप्ताह के पूर्वार्ध में नौकरीपेशा लोगों पर कामकाज का अत्यधिक दबाव बना रहेगा। जिसे पूरा करने के लिए उन्हें अधिक परिश्रम और प्रयास करना पड़ेगा।

सप्ताह के पूर्वार्ध में कार्य की अधिकता के चलते आपको मानसिक तनाव बना रह सकता है। इस दौरान न सिर्फ कार्यक्षेत्र से जुड़ी बल्कि घरेलू समस्याएं भी आपकी चिंता का कारण बनेंगी। वित्तीय दृष्टि से यह सप्ताह सामान्य फलप्रद है। आय में निरंतरता तो बनी रहेगी लेकिन खर्च की उससे कहीं ज्यादा अधिकता रहेगी। व्यवसाय से जुड़े लोगों को इस सप्ताह जोखिम भरे निवेश से बचने की आवश्यकता रहेगी। धन का लेनदेन करते समय विशेष सावधानी बरतें और किसी को पैसा उधार देने से बचें। प्रेम संबंध में दिखावा न करें अन्यथा आपको शर्मिंदगी उठानी पड़ सकती है। घर-परिवार में प्रेम और शांति को बनाए रखने के लिए आपको कुछेक चीजों से समझौता करना पड़ सकता है। 

उपाय: प्रतिदिन शिवलिंग पर जल चढ़ाकर शिवमहिम्न स्तोत्र का पाठ करें।

ये भी पढ़ें:-2 January Rashifal: सिंह और कन्या राशि वालों को मिल सकता है नौकरी में प्रमोशन, पढ़ें अन्य राशियों का हाल

सिंह 
सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शुभता और सौभाग्य लिए है। इस सप्ताह आप अपने करियर और कारोबार में मिलने वाली सफलता एवं लाभ से संतुष्ट नजर आएंगे। खास बात ये कि आपको घर और बाहर दोनों जगह लोगों का सहयोग और समर्थन मिलेगा। जिससे आप अपने सोचे हुए कार्य को आसानी के साथ समय पर करने में कामयाब हो जाएंगे। यह सप्ताह बीते हुए सप्ताह के मुकाबले कहीं ज्यादा बेहतर रहने वाला है। सप्ताह के मध्य में आपको करियर-कारोबार के सिलसिले में लंबी अथवा छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है।

यात्रा सुखद, मनचाही सफलता एवं लाभ दिलाने वाली साबित होगी। उच्च शिक्षा के लिए प्रयासरत लोगों को सुखद समाचार की प्राप्ति होगी। इस सप्ताह कार्यों में मिलने वाली सफलता से आपका उत्साह और पराक्रम बढ़ा-चढ़ा रहेगा। वित्तीय दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए अत्यंत ही शुभ है। सप्ताह के उत्तरार्ध में किसी पुराने ऋण को चुकाने की स्थितियां बनेंगी। भूमि-भवन से जुड़े विवाद दूर होंगे।

प्रेम संबंध में अनुकूलता बनी रहेगी। लव पार्टनर के साथ हंसी-खुशी समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। लव पार्टनर से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। जीवनसाथी से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिलेगा। संतान की विशेष सफलता से आपके मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी होगी। 

उपाय: प्रतिदिन सूर्य देवता को जल देकर सूर्याष्टकं का पाठ करें।

ये भी पढ़ें:-January Rashifal 2025: सिंह और तुला राशिवालों के लिए जनवरी का महीना रहेगा शानदार, जानें अन्य राशियों का हाल

कन्या 
कन्या राशि के जातकों को इस सप्ताह जीवन में आगे बढ़ने के लिए कोई बड़ा अवसर मिल सकता है लेकिन आपको उसे हाथ से जाने देने से बचना होगा अन्यथा आपको उसके लिए हमेशा पछतावा करना पड़ेगा। सप्ताह का पूर्वार्ध आपके लिए अत्यंत ही शुभ साबित होगा। यदि आप लंबे समय से अपनी नौकरी में बदलाव की सोच रहे थे तो आपको किसी दूसरी संस्था से बड़ा आफर आ सकता है, लेकिन नौकरी में बदलाव करने जैसा निर्णय लेने से पहले आपको अपने शुभचिंतकों से अवश्य राय लेनी चाहिए।

इस दौरान आपको भूमि-भवन से जुड़े मामलों में मनचाही सफलता मिल सकती है। पैतृक संपत्ति की प्राप्ति संभव है। कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में आपको राहत मिल सकती है। अदालत का फैसला आपके हक में आ सकता है। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपका अधिकांश समय मौज-मस्ती करते हुए बीतेगा। इस दौरान आप स्वजनों के साथ पिकनिक अथवा पार्टी करते हुए अपना समय बिताएंगे।

यदि आप सिंगल हैं तो इस सप्ताह आपको पसंदीदा लव पार्टनर मिल सकता है। वहीं पहले से चले आ रहे प्रेमी युगल के बीच आत्मीयता बढ़ेगी। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा। छोटी-मोटी दिक्कतों को यदि इग्नोर कर दें तो सेहत सामान्य रहेगी। 

उपाय: प्रतिदिन देवी दुर्गा की पूजा में चालीसा का पाठ करें तथा बुधवार के दिन किसी किन्नर को हरे रंग का वस्त्र देकर आशीर्वाद प्राप्त करें।

ये भी पढ़ें:-1 January 2025 Rashifal: मेष और कुंभ राशि वालों को नए साल पर मिल सकती हैं खुशखबरी, पढ़ें अन्य राशियों का हाल

तुला 
तुला राशि के जातक इस सप्ताह अपनी बुद्धि, विवेक और परिश्रम की बदौलत किसी कार्य विशेष में बड़ी सफलता प्राप्त कर सकते हैं। इस सप्ताह आपके सोचे हुए कार्य समय से पूरे होते हुए नजर आएंगे। आपको घर और बाहर दोनों जगह इष्टमित्रों और स्वजनों का सहयोग और समर्थन मिलेगा। पूरे सप्ताह सौभाग्य का साथ बना रहने के कारण आप आपको जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में मनोकूल सफलता एवं लाभ की प्राप्ति होगी। नौकरीपेशा लोगों की कार्यक्षेत्र में तारीफ होगी। पदोन्नति की संभावनाएं बनेंगी। मनचाही जगह पर तबादले की कामना पूरी हो सकती है।

सत्ता-सरकार से जुड़े लोगों के साथ संपर्क और सहयोग बढ़ेगा। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्रो के लिए समय अनुकूल चल रहा है। सप्ताह के अंत तक उन्हें कोई शुभ समाचार मिल सकता है। व्यवसाय की दृष्टि से सप्ताह के उत्तरार्ध का समय पूर्वार्ध के मुकाबले कहीं ज्यादा शुभ और लाभदायी रहेगा। इस दौरान आपको अपनी व्यावसायिक योजनाओं पर कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा। जिसका आपको भविष्य में बड़ा लाभ मिलने की संभावना बनेगी। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। लव पार्टनर के साथ आत्मीयता और निकटता बढ़ेगी। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। 

उपाय: प्रतिदिन स्फटिक के श्रीयंत्र की पूजा एवं लक्ष्मीष्टकं का पाठ करें।

ये भी पढ़ें:-Yearly Horoscope 2025: सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा नया साल? एक क्लिक में पढ़ें वार्षिक राशिफल

वृश्चिक 
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिश्रित फलदायी रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में आपका कामकाज थोड़ी धीमी गति से आगे बढ़ेगा। इस दौरान कार्यों में अचानक से आने वाली अड़चन के चलते आपका मन थोड़ा खिन्न रहेगा। नौकरीपेशा लोगों पर कामकाज को लेकर उच्च अधिकारियों का अधिक दबाव बना रहेगा। टारगेट ओरिएंटेड जाब करने वालों को अपना टारगेट पूरा करने में कुछेक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। व्यवसाय की दृष्टि से यह सप्ताह मध्यम फलप्रद है। अपेक्षा के अनुसार कारोबारी योजनाएं न क्रियान्वित हो पाने के कारण मन में निराशा के भाव बने रहेंगे।

बाजार में अपनी साख को बनाए रखने के लिए अपने कंपटीटर से कड़ा मुकाबला करना पड़ेगा। यदि आप पार्टनरशिप में कारोबार करते हैं तो आपको धन का लेनदेन करते समय खूब सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी तथा कागजी कार्य को समय से निबटाने की आवश्यकता रहेगी। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह थोड़ा प्रतिकूल रह सकता है।

इस सप्ताह परिवार के किसी वरिष्ठ सदस्य के साथ किसी बात को लेकर बहस हो सकती है। परिवार के सदस्यों के साथ प्रेम और सामंजस्य में कमी देखने को मिलेगी। लव पार्टनर के साथ भी किसी गलतफहमी के चलते तकरार होने की आशंका है। जीवनसाथी की सेहत को लेकर मन चिंतित रहेगा। 

उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा में बजरंग बाण का पाठ करें।

ये भी पढ़ें:-31 December Ka Rashifal: मेष से लेकर मीन तक जानें कैसा रहेगा सभी 12 राशियों का साल 2024 का आखिरी दिन

धनु 
धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह आपाधापी भरा रहने वाला है। इस सप्ताह आपके पास कार्य अधिक और उसे पूरा करने के लिए समय कम रहेगा। सप्ताह की शुरुआत में नौकरीपेशा लोगों के सिर पर अचानक से कोई बड़ी जिम्मेदारी आ सकती है। यदि आप फ्रीलांस काम करते हैं तो आपके पास अचानक से कई काम के आफर आ सकते हैं। जिसे पूरा करने के लिए आपको अतिरिक्त परिश्रम और प्रयास की आवश्यकता बनी रहेगी। सप्ताह के मध्य में अति व्यस्तता के चलते आप इस सप्ताह कई बार अपने लक्ष्य से भटक सकते हैं।

कई बार आपके स्वभाव में क्रोध एवं आवेश की अधिकता रह सकती है। जिस पर आपको नियंत्रण करने की बहुत जरूरत रहेगी। सेहत की दृष्टि से यह समय आपके लिए थोड़ा प्रतिकूल रहने वाला है। इस दौरान कोई पुराना रोग दोबारा से उभरने के कारण न सिर्फ आपको शारीरिक कष्ट मिल सकता है बल्कि आपके कामकाज भी प्रभावित हो सकते हैं।

सप्ताह के उत्तरार्ध में आर्थिक मामलों में कुछेक बाधाओं एवं परेशानी महसूस हो सकती है। इस दौरान आय के मुकाबले खर्च की अधिकता रहेगी। कामकाज की व्यस्तता और भागादौड़ी के कारण अपनी लव लाइफ अथवा मैरीड लाइफ को समय न देने के कारण भी मन खिन्न रहेगा। 

उपाय: प्रतिदिन केसर का तिलक लगाएं और श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

ये भी पढ़ें:-30 December Ka Rashifal: मेष और कन्या राशि वालों को बिजनेस में हो सकता है लाभ, पढ़ें अन्य राशियों का हाल

मकर 
मकर राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यंत ही शुभ रहने वाला है। इस सप्ताह आपकी कोई बहुप्रतीक्षित मनोकामना पूरी हो सकती है। नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति के योग बनेंगे। कार्यक्षेत्र में आपके कामकाज की तारीफ होगी। आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो आपको इस सप्ताह कारोबार में अप्रत्याशित लाभ होने की संभावना है। यदि आपने पूर्व में किसी योजना में निवेश किया है तो इस सप्ताह आपको उससे बड़ा लाभ हो सकता है। सत्ता-सरकार से जुड़े लोगों के साथ संपर्क बढ़ेंगे।

सप्ताह के मध्य में करियर-कारोबार के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा पर निकलना पड़ सकता है। यात्रा शुभ और मनचाही सफलता दिलाने वाली साबित होगी। इस सप्ताह जहां आपकी आय के नए स्रोत बनेंगे वहीं आपके जीवन में खर्च की भी अधिकता बनी रहेगी। इस सप्ताह आप सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों पर अधिक धन खर्च कर सकते हैं।

रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह पूरा सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। घर-परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा। संतान अथवा परिवार के किसी अन्य सदस्य की विशेष उपलब्धि से आपके मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी होगी। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। जीवनसाथी के साथ सुखद पल बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। 

उपाय: प्रतिदिन हनुमत उपासना और श्री सुंदरकांड का पाठ करें।

ये भी पढ़ें:-Weekly Horoscope: सभी 12 राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह ? पढ़ें साप्ताहिक राशिफल

कुंभ 
कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शुभता और लाभ को लिए हुए है। इस सप्ताह आपको अपने कार्यक्षेत्र में अनुकूलता बनी रहेगी। आप पर सीनियर का पूरा आशीर्वाद और जूनियर का सहयोग बना रहेगा। टीमवर्क के जरिए आप बेहतर रिजल्ट देने में कामयाब हो जाएंगे। सप्ताह की शुरुआत में करियर-कारोबार की दिशा में किए गये विशेष प्रयास सफल होंगे। यदि आप उच्च शिक्षा अथवा विदेश में करियर बनाने के लिए प्रयासरत हैं तो इस सपताह के अंत तक आपको कोई शुभ सूचना मिल सकती है। नौकरीपेशा व्यक्ति इस सप्ताह अपनी प्रगति और आय से संतुष्ट रहेंगे।

यह सप्ताह कला जगत से जुड़े एवं लेखन कार्य करने वालों के लिए अत्यंत ही शुभ साबित होगा। उनके कार्यों को सराहा जाएगा। कार्य विशेष के लिए आपको सम्मानित भी किया जा सकता है। वित्तीय दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। आपकी आय के नये स्रोत बनेंगे। कारोबार में लाभ होगा। संचित धन में वृद्धि होगी। स्थायी संपत्ति से भी लाभ प्राप्ति के योग बनेंगे। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह पूरा सप्ताह अनुकूल रहने वाला है। स्वजनों के साथ सुखद समय व्यतीत करने के अवसर प्राप्त होंगे। लव पार्टनर के साथ संबंध मधुर बने रहेंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। 

उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा करें और शनिवार के दिन पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीया जलाएं।

ये भी पढ़ें:-29 December Ka Rashifal: सिंह और मीन राशि वाले वाद-विवाद से रहें दूर, पढ़ें दैनिक राशिफल

मीन 
मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह गुडलक लिए है। इस सप्ताह आपके द्वारा किसी कार्य के लिए किये गये विशेष प्रयास सफल होंगे। करियर एवं कारोबार के सिलसिले में की गई यात्राएं सुखद एवं लाभप्रद साबित होंगी। सप्ताह की शुरुआत किसी शुभ सूचना से होगी। जिससे घर-परिवार में खुशियों का माहौल बना रहेगा। यदि आप लंबे समय से किसी स्थान विशेष पर तबादले अथवा किसी पद या जिम्मेदारी को पाने के लिए प्रयासरत थे तो इस सप्ताह आपकी मनोकामना पूरी हो सकती है। बीते कुछ समय से आपके भीतर जो आलस्य और निष्क्रियता बनी हुई थी, वह इस सप्ताह दूर हो जाएगी और आप अपने सभी कार्यों को पूरे मनोयोग और परिश्रम के साथ करेंगे।

सप्ताह के उत्तरार्ध में आपके चोटिल होने की आशंका बनी रहेगी। इस दौरान वाहन सावधानी के साथ चलाएं और जल्दबाजी में कार्य करने से बचें। इस सप्ताह आप अपनी वाणी और व्यवहार से दूसरों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। सिंगल लोगों की लाइफ में मनचाहे व्यक्ति की इंट्री हो सकती है। किसी के साथ हाल में हुई दोस्ती प्यार में बदल सकती है। आपको अपने माता-पिता का से पूरा स्नेह और आशीर्वाद मिलेगा। जीवनसंगिनी के साथ सुखद पल बिताने के अवसर प्राप्त होंगे।

उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री राम की पूजा एवं श्री रामरक्षा स्तोत्र का पाठ करें।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top