All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

आज से खुल रहा यह IPO, प्राइस बैंड ₹130, ग्रे मार्केट में ₹110 प्रीमियम पर पहुंच गया शेयर

Delta Autocorp IPO: अगर आप इस सप्ताह किसी आईपीओ में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। इस सप्ताह कई आईपीओ निवेश के लिए ओपन हो रहे हैं। इनमें से एक डेल्टा ऑटोकॉर्प का आईपीओ भी है। डेल्टा ऑटोकॉर्प का आईपीओ आज यानी मगंलवार 7 जनवरी से ओपन हो रहा है। एसएमई एनएसई आईपीओ में निवेशक 9 जनवरी तक पैसे लगा सकेंगे। इसका प्राइस बैंड 130 रुपये है।

ये भी पढ़ें:- तगड़े मुनाफे का इशारा दे रहा है Indo Farm Equipment IPO GMP, 7 जनवरी को BSE, NSE पर शेयर होंगे लिस्ट

क्या चल रहा GMP?

Investorgain.com के मुताबिक, डेल्टा ऑटोकॉर्प का आईपीओ ग्रे मार्केट प्रीमियम 110 रुपये का है। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर 240 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं। यानी की पहले ही दिन निवेशकों को करीबन 85% तक का मुनाफा हो सकता है। बता दें कि कंपनी के शेयर एनएसई पर लिस्टिंग के लिए प्रस्तावित है और इसकी संभावित लिस्टिंग डेट 14 जनवरी है।

ये भी पढ़ें:- IPO Alert : धमाकेदार होने वाला है आने वाला सप्‍ताह, कमाई कराने आएंगे 7 आईपीओ, कौन-सा कब होगा लॉन्‍च,जानें

क्या है डिटेल

आईपीओ 38 लाख शेयरों की फ्रेश इक्विटी बिक्री और 3.12 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का मिश्रण है। इश्यू के जरिए कंपनी की योजना 55 करोड़ रुपये जुटाने की है। कंपनी अपने शेयर 123-130 रुपये प्रति शेयर की पेशकश कर रही है और निवेशक 1 लॉट में 1000 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। GYR कैपिटल एडवाइजर्स इस इश्यू के प्रमुख प्रबंधक के रूप में कार्य कर रहा है और लिंक इनटाइम इंडिया रजिस्ट्रार है।

ये भी पढ़ें:- खुलते ही फुल हुआ यह IPO, 97 रुपये पहुंच गया GMP, 140 रुपये है शेयर का दाम

कंपनी का कारोबार

कंपनी दिग्गज ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर (ओईएम) से खरीदे गए अत्याधुनिक कंपोनेंट का उपयोग करके दो और तीन पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण और बिक्री करती है। यह मैन्युफैक्चरिंग प्रक्रिया का उपयोग करके कंपनी द्वारा दिए गए डिजाइन और इंजीनियरिंग विनिर्देशों का उपयोग करते हैं। यह अपने वाहनों के लिए डिज़ाइन और संगत विशिष्ट घटकों की आपूर्ति भी करता है। अक्टूबर 2024 को समाप्त अवधि के लिए, कंपनी ने 45.17 करोड़ रुपये का कुल राजस्व और 4.80 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top