All for Joomla All for Webmasters
टेक

बड़ी खबर- कंपनियों पर पेनल्टी लगाने का रास्ता हुआ साफ, जल्द जारी हो सकता है नोटिस

अब टेलीकॉम कंपनियों (Telecom Companies) पर पेनल्टी लगाने का रास्ता साफ हो गया है. सूत्रों के मुताबिक, टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने दूरसंचार विभाग के सवालों का जवाब दे दिया है.

ये भी पढ़ें:- महंगी होने वाली है चीनी! सीधे 11 रुपये बढ़ सकते हैं दाम, किसानों को होगा फायदा पर आम आदमी की कटेगी जेब

अनचाही कॉल्स (Unwanted Calls) के नियम नहीं मानने पर पेनल्टी लगाई जा सकेगी. दूरसंचार विभाग जल्द ही कंपनियों को नोटिस जारी कर सकता है.

ये भी पढ़ें:- सस्ती हुई शाकाहारी थाली, मांसाहारी थाली के बढ़े दाम, जान लीजिए क्या हैं कारण

मालूम हो कि टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने टेलीकॉम कंपनियों पर 153 करोड़ रुपए की पेनल्टी लगाई है. दरअसल टेलीकॉम कंपनियां अनचाही कॉल्स रोकने में नाकाम रही हैं.

ये भी पढ़ें:- Petrol-Diesel Price: एक लीटर तेल के ताजा रेट्स की लिस्ट आई सामने, क्या आज मिली बड़ी खुशखबरी

कंपनियों ने अभी तक पेनल्टी की रकम नहीं चुकाई है. ट्राई ने दूरसंचार विभाग से कंपनियों की बैंक गारंटी जब्त करने की सिफारिश की थी. दूरसंचार विभाग ने कई मुद्दों पर ट्राई से राय मांगी थी. टाई ने दिसंबर में ही अपना जवाब भेज दिया था.

ये भी पढ़ें:- तगड़े मुनाफे का इशारा दे रहा है Indo Farm Equipment IPO GMP, 7 जनवरी को BSE, NSE पर शेयर होंगे लिस्ट

मौजूदा समय में अनचाही कॉल्स के लिए सिर्फ टेलीकॉम कंपनियां (Telecom Companies) जिम्मेदार होती हैं. मालूम हो कि नए साल में टेलीमार्केटिंग कंपनियों की भी जवाबदेही होगी. टेलीमार्केटिंग कंपनियां ऑथराइजेशन के दायरें में आ सकती हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top