All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

बिजली पर टैक्स नहीं लगेगा! GST पर वित्त मंत्रालय राहत देगा? ET NOW Swadesh EXCLUSIVE

powersupply

रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के अनुसार रिन्यूएबल एनर्जी इंडस्ट्री ने बिजली पर GST को खत्म करने की मांग की है। ET NOW Swadesh के सहयोगी प्रकाश प्रियदर्शी ने इस विषय पर Exclusive जानकारी दी है। चलिए विस्तार से जानते हैं।

ये भी पढ़ें:-आपकी कंपनी आपके अकाउंट में PF का पैसे डाल रही है या नहीं ऐसे करें चेक

इलेक्ट्रिसिटी पर GST को खत्म करने की मांग

ET NOW Swadesh के सहयोगी प्रकाश प्रियदर्शी ने सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के बारे में बताया कि रिन्यूएबल एनर्जी इंडस्ट्री ने वित्त मंत्रालय से इलेक्ट्रिसिटी पर GST को Exempt करने की मांग की है। इंडस्ट्री ने कहा कि वर्तमान में बिजली पर 5% का जीएसटी लिया जाता है लेकिन इंडस्ट्री इनपुट टैक्स क्रेडिट का फायदा नहीं ले पा रही है इसलिए इसमें Exemption देने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें:-आज से खुल रहा यह IPO, प्राइस बैंड ₹130, ग्रे मार्केट में ₹110 प्रीमियम पर पहुंच गया शेयर

इसके अलावा रिन्यूएबल एनर्जी इंडस्ट्री ने इस बात की भी गुजारिश की है कि कोयले (Coal) और रिन्यूएबल एनर्जी डिवाइसेस के ऊपर जो जीएसटी है उसमें रैशनलाइजेशन की जरूरत है। कोयले के ऊपर वर्तमान में 5% का जीएसटी है और रिन्यूएबल एनर्जी डिवाइसेस के ऊपर 12% जीएसटी है।

रिन्यूएबल एनर्जी इंडस्ट्री ने इस बात की मांग की है कि इन मुद्दों पर विचार किया जाए ताकी इस सेक्टर का विस्तार हो सके।

ये भी पढ़ें:-  IPO Alert : धमाकेदार होने वाला है आने वाला सप्‍ताह, कमाई कराने आएंगे 7 आईपीओ, कौन-सा कब होगा लॉन्‍च,जानें

ये भी पढ़ें:-  तगड़े मुनाफे का इशारा दे रहा है Indo Farm Equipment IPO GMP, 7 जनवरी को BSE, NSE पर शेयर होंगे लिस्ट

जीएसटी काउंसिल लेगी अंतिम फैसला

इन मुद्दों पर फाइनल और अंतिम फैसला जीएसटी काउंसिल का होगा। लेकिन उससे पहले जरूरी यह है कि क्या वित्त मंत्रालय इन प्रस्तावों पर अपनी मंजूरी देती है और इस प्रस्ताव को जीएसटी काउंसिल में पेश करती है।

इंडस्ट्री ने इस बात की भी मांग की है कि रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर के लिए जो लेंडिंग की लिमिट है वो इस वक्त 30 करोड़ रुपए है। इंडस्ट्री ने इसे भी बढ़ाने की मांग की है।

जीएसटी काउंसिल में केंद्रीय वित्त मंत्री, राजस्व या वित्त के प्रभारी केंद्रीय राज्य मंत्री, वित्त या फाइनेंस के प्रभारी मंत्री या हर राज्य सरकार द्वारा नामित कोई अन्य मंत्री और राज्य के राज्यपाल द्वारा नामित कोई भी व्यक्ति जहां भारत के संविधान के अनुच्छेद 356 के तहत आपातकाल की घोषणा की गई हो, शामिल होते हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top