Aryan Khan Net Worth: शाहरुख की तरह उनका बेटा आर्यन खान भी सबसे आगे है. सुहाना से लेकर सारा तक, कमाई के मामले में आर्यन ने कई स्टार किड को पीछे छोड़ दिया है.
Aryan Khan Net Worth: शाहरुख खान और गौरी के 3 बच्चे हैं. आर्यन, सुहाना और अब्राहम. उम्र में आर्यन खान सबसे बड़े हैं. कमाई के मामले में भी आर्यन ने अपनी बहन सुहाना को पीछे छोड़ दिया है. वो बॉलीवुड के सबसे अमीर स्टार किड में से एक हैं. फैंस सोचते हैं कि आर्यन को अभी तक किसी फिल्म में नहीं देखा नहीं गया. तो आखिर वो कमाई करते कैसे हैं? इसी सवाल का जवाब हम आपके लिए लेकर आए हैं.
ये भी पढ़ें :- सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ का धमाकेदार टीजर जारी, दिल जीत लेगा दबंग का ये स्वैग
आर्यन खान क्या करते हैं?
1997 में आर्यन ने 12 नवंबर के दिन जन्म लिया था. 27 साल के आर्यन खान ने करण जौहर की फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में चाइल्ड आर्टिस्ट का रोल निभाया था. फिल्म ‘कभी अलविदा ना कहना’ में भी उन्होंने छोटे लड़के का रोल निभाया. एनिमेटेड फिल्म ‘हम हैं लाजवाब’ के लिए वो वॉयस ओवर भी कर चुके हैं. हालांकि, आर्यन को एक्टिंग में शौक नहीं है. वो एक्टर के साथ-साथ फिल्म डायरेक्टर, स्क्रीन राइटर और आन्त्रप्रेन्योर हैं. उनके फैशन लेबल का नाम D’YAVOL है.
विदेश से की है पढ़ाई-लिखाई
आर्यन ने मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से स्कूलिंग की. फिर उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ साउदर्न कैलिफोर्निया से फिल्म मेकिंग और राइटिंग का कोर्स किया. स्कूल ऑफ सिनेमैटिक आर्ट्स से उन्होंने फिल्म और टेलीविजन प्रोडक्शन में ग्रेजुएशन की है.
ये भी पढ़ें :- 8 साल बाद वापसी कर रहीं प्रियंका, राजामौली की 1000 करोड़ी फिल्म का होंगी हिस्सा; इस सुपरस्टार संग करेंगी रोमांस
करोड़ों में है आर्यन की नेटवर्थ
मिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आर्यन खान की नेटवर्थ 80 करोड़ रुपये है. इसी रिपोर्ट में बताया गया है कि आर्यन खान ने नवंबर 2024 में दिल्ली के पंचशील पार्क में 37 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी खरीदी है. शाहरुख ने आर्यन को ऑडी A6 गिफ्ट की थी. आर्यन के पास बीएमडब्ल्यू 730 एलडी और 70 लाख की मर्सिडीज GLS 350D भी है. वो लग्जरी लाइफ जीते हैं.
ये भी पढ़ें :- अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ का ट्रेलर OUT, एयर फोर्स ऑफिसर बन छाए वीर पहाड़िया, इस रोल में सारा-निम्रत
कौन हैं आर्यन खान की गर्लफ्रेंड?
आर्यन खान का नाम पिछले कुछ समय से एक्ट्रेस और मॉडल लैरिसा बोन्सी के साथ जुड़ रहा है. दोनों की कई तस्वीरें अक्सर सामने आती हैं. फैन पेज भी तरह-तरह के पोस्ट करते हैं. लेकिन आर्यन या उनके परिवार की तरफ से इस बारे में कभी तक कुछ कंफर्म नहीं किया गया है.
सुहाना खान की भी नेटवर्थ जानें
जीक्यू इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सुहाना खान की नेटवर्थ लगभग 13 करोड़ रुपये है. सुहाना 24 साल की हैं. कुछ समय पहले उन्होंने जोया अख्तर की आर्चीज से बॉलीवुड डेब्यू किया है.