Earthquake News Today: दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में आज सुबह-सुबह धरती कांपी है. मंगलवार तड़के दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए. कुछ पल तक चीजें हिलने लगीं.
ये भी पढ़ें:- Maha kumbh 2025: महाकुंभ का ये E-Pass श्रद्धालुओं के लिए है काफी खास, हर कैटेगरी के लिए फिक्स है कोटा, जानें कैसे करें अप्लाई
Earthquake News: दिल्ली-एनसीआर और बिहार समेत देश के कई हिस्सों में सुबह-सुबह धरती कांपी है. दिल्ली-एनसीआर, एमपी और बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर समेत उत्तर भारत में मंगलवार तड़के सुबह करीब 6.35 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप इतना तेज था कि कई सेकेंड तक चीजें हिलने लगीं. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत एनसीआर में रहने वाले लोगों की भूकंप से नींद खुली. भूकंप इतना तेज था कि लोग डरकर नींद से उठ गए और घर से बाहर निकल आए. फिलहाल, किसी नुकसान की खबर नहीं है.
दिल्ली-एनसीआर और बिहार के अलावा, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के भी कई शहरों में धरती डोली है. खासकर उत्तर भारत के कई शहरों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र नेपाल बॉर्डर पर तिब्बत के पास बताया जा रहा है. इसकी तीव्रता 7.1 थी. यह 6.35 बजे आया. अब तक इस भूकंप से किसी के हताहत होने की भी खबर नहीं है. इससे एक दिन पहले महाराष्ट्र के पालघर वाले इलाके में सोमवार को भूकंप आया था. उस भूकंप की तीव्रता करीब 4 थी.
ये भी पढ़ें:- Weather update: पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदानी भागों में बारिश, कोहरे में सिमट गई दिल्ली, मौसम की मार से कांपेगा पूरा देश
कहां-कहां आया भूकंप
- दिल्ली
- नोएडा-ग्रेटर नोएडा
- गाजियाबाद
- गुरुग्राम
- पटना
- मुजफ्फरपुर
- वैशाली
- सीतामढ़ी
- मोतिहारी
- शिवहर
- मध्य प्रदेश के कई शहर
- नेपाल
- तिब्बत
- चीन
- भूटान
ये भी पढ़ें:- चीन वाले वायरस की इंडिया में एंट्री, भारत में मिला HMPV का पहला केस, 3 और 8 माह के 2 बच्चे पॉजिटिव
भूकंप की कितनी तीव्रता-कहां केंद्र
- भूकंप की तीव्रता 7.1 बताई जा रही है.
- इसका सेंटर तिब्बत था.
भूकंप से कहां-कहां डोली धरती
बताया जा रहा है कि भारत के साथ-साथ बांग्लादेश, नेपाल, चीन, भूटान और तिब्बत में भी भूकंप आया है. नेपाल और तिब्बत में 7.1 की तीव्रता वाला भूकंप आया है. यह भूकंप काफी जोरदार था. तिब्बत में इस भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी. सुबह 6.35 मिनट पर यह भूकंप आया. नेपाल में आए भूकंप से अब तक नुकसान की खबर नहीं है. मगर जितना जोरदार यह भूकंप है, उससे बड़े नुकसान की आशंका है.