All for Joomla All for Webmasters
वित्त

HDFC Loan Rate: होम लोन वालों को HDFC ने दी खुशखबरी! 7 जनवरी से लागू हो जाएगा ये फैसला

HDFC

Home Loan EMI: HDFC से होम लोन लेने वालों के लिए अच्छी खबर है. आपके होम लोन की इएमआई (EMI) अब कम हो गई है. कुछ और लोन की भी कम हो सकती है. एचडीएफसी ने अपने कई तरह के लोन की दरों में बदलाव किए हैं. इससे लोन ले चुके लोगों को फायदा होगा. उनकी जेब पर इएमआई का बोझ कम पड़ेगा. दरअसल एचडीएफसी ने अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट यानी MCLR घटाए हैं. इसे पांच बेसिस प्वाइंट तक घटाया गया है. 

ये भी पढ़ें:- DA Hike 2025: केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने जा रहा है नए साल का तोहफा! 55% पहुंचा महंगाई भत्ता, आगे क्या होगा?

लोन की घटी दर सात जनवरी से लागू 

लोन की यह घटी हुई दर सात जनवरी यानी मंगलवार को घोषणा के दिन से ही लागू कर दी गई है. MCLR से होम लोन, पर्सनल लोन और बिजनेस लोन जुड़े होते हैं. इस तरह लोन रेट घटाने से होम लोन, पर्सनल लोन और बिजनेस लोन तीनों ही तरह के लोन जो पहले लिए गए हैं, उनके लिए पहले की तुलना में कम मंथली इएमआई का भुगतान करना होगा. ओवरनाइट एमसीएलआर को पांच बेसिस प्वाइंट घटाकर 9.20 फीसदी से 9.15 फीसदी कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:- FD Rates: एफडी में पैसा लगाकर करना चाहते हैं अच्छी कमाई, ये स्मॉल फाइनेंस बैंक दे रहे हैं 9.5% तक ब्याज

6 महीने और सालभर के एमसीएलआर को 9.50 फीसदी से घटाकर 0.45 फीसदी कर दिया गया है. तीन साल के एमसीएलआर में भी यही बदलाव हुआ है. एचडीएफसी की ओर से दिए जाने वाले लोन का बेसिक रेट 9.45 फीसदी सालाना है. अलग-अलग आइटम और परिस्थितियों के मुताबिक, इनमें थोड़े बदलाव होते हैं. वहीं एचडीएफसी के होन लोन का इंट्रेस्ट रेट पॉलिसी रेपो रेट से तय होता है. वह इसी से लिंक्ड होता है.

ये भी पढ़ें:- हर महीने 591 रुपए जमा कर बन सकते हैं लखपति, SBI ने शुरू की धांसू स्कीम

क्या होता है MCLR, जरूर जानिए

MCLR हर तरह के लोन देने की बेसिक मिनिमम रेट है. उसी में कुछ और चीजों को जोड़कर उस खास तरह के लोन की दर तय की जाती है. जबतक रिजर्व बैंक इसमें कोई बदलाव नहीं करता है, यह इसी तरह से बना रहता है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top