All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

POCO X7 सीरीज इस दिन होगा लॉन्च, 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा समेत मिलेंगे ये फिचर्स

Poco अपनी नई X7 सीरीज को भारत में 9 जनवरी को लॉन्च करने जा रहा है. कंपनी इस सीरीज में कई शानदार फीचर्स देने का वादा कर रही है. इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8400 अल्ट्रा प्रोसेसर का उपयोग किया गया है. यह एक पावरफुल प्रोसेसर है. यह प्रोसेसर मल्टीटास्किंग होता है.

ये भी पढ़ें:- सिर्फ 6,999 रुपये में लॉन्च हुआ 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला शानदार स्मार्टफोन, जबरदस्त है लुक

इतना है स्टोरेज

इसके अलावा इसमें एलपीडीडीआर 5एक्स रैम और यूएफएस 4.0 स्टोरेज टेक्नोलॉजी दी गई है. Poco X7 में 6,550mAh की बैटरी दी गई है. यह लंबे समय तक इस्तेमाल करने के लिए बेस्ट है. इसके अलावा यह स्मार्टफोन 90W की तेज चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. इससे आपको अपनी डिवाइस को जल्दी से चार्ज करने की सुविधा मिलेगी.

ये भी पढ़ें:- बेहद सस्ते HMD Key स्मार्टफोन से उठा पर्दा, 6.5 इंच बड़ी स्क्रीन के साथ ऑटो-फोकस कैमरा, जानें कीमत

डिस्प्ले का हाल

इसके डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.67 इंच का 1.5K फ्लैट OLED डिस्प्ले दिया गया है. इसके साथ ही इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट भी है. यह स्क्रॉलिंग और गेमिंग अनुभव को बेहद स्मूथ बनाता है. Poco X7 सीरीज में कैमरे की भी अच्छी खासी अपग्रेड है. इसमें 50MP का सोनी IMX 600 प्राइमरी कैमरा दिया गया है.

ये भी पढ़ें:- 9 जनवरी को धूम मचाने को तैयार यह स्मार्टफोन, 6 हजार से कम में मिलेंगे धांसू फीचर्स

कैमरा

इसमें OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) की सुविधा भी है. फ्रंट में 20MP का कैमरा दिया गया है. इसके अलावा यह स्मार्टफोन वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए आईपी 66, आईपी67, आईपी68 और आईपी69 रेटिंग के साथ आता है. इस स्मार्टफोन की कीमत ₹20,000 से कम रखी गई है. वहीं Poco X7 Pro की कीमत ₹30,000 से कम होगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top