All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Today Weather: दिल्ली में ठंड का सितम, कोहरे और धुंध का डबल अटैक, फिर सताएंगे इंद्रदेव? जानें यूपी-बिहार का मौसम

rain

Today Weather Forecast: देश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में पारा और भी नीचे जाने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने इस हफ्ते के अंत में दिल्ली में फिर से बारिश की संभावना जताई है.

ये भी पढ़ें:- Earthquake News Today: दिल्ली-NCR से बिहार तक सुबह-सुबह कांपी धरती, भूकंप के तेज झटकों से कहां-कहां सहमे लोग?

Today Weather Forecast: पूरा उत्तर भारत कोहरे, शीतलहर और कड़ाके की ठंड की चपेट में है. उत्तर भारतीय राज्यों में शीतलहर से पूरा आम जन जीवन प्रभावित है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसी बीच दिल्ली एनसीआर में सोमवार को हल्की बारिश की फुहार ने मौसम को बदल दिया. लोगों को कोहरे से राहत तो मिली मगर ठंड से हालत और भी खराब हो गई. मौसम विभाग ने बताया की बारिश की वजह से दिल्ली एनसीआर में न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस हफ्ते के अंत में दिल्ली में दोबारा बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ विकसित होगा. इसके वजह से इस आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट देखने को मिलेगी. मौसम विभाग में बताया कि जम्मू कश्मीर से पश्चिमी विक्षोभ की वजह से वहां की हवाएं और भी सुखी हो जाएंगी और फिर मैदानी भागों में पहुंचेंगी, जिसकी वजह से न्यूनतम तापमान गिरकर 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ इस सप्ताह के अंत में विकसित होगा. इसके वजह से न केवल पहाड़ों पर बल्कि दिल्ली एनसीआर सहित मैदानी इलाकों में गरज तड़प के साथ भारी बारिश होगी.

ये भी पढ़ें:- चीन वाले वायरस की इंडिया में एंट्री, भारत में मिला HMPV का पहला केस, 3 और 8 माह के 2 बच्चे पॉजिटिव

फिर होगी बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में ठंड अभी और भी सताने वाली है. एक और पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय की ओर बढ़ रहा है. यह मौसम प्रणाली (पश्चिमी विक्षोभ) उत्तर राजस्थान और उससे सटे पंजाब और हरियाणा में साइक्लोनिक सर्कुलेशन को एक्टिव करेगी. इसकी वजह से उत्तरी राजस्थान में सबसे पहले बारिश और गरज-चमक की गतिविधियां शुरू होंगी. धीरे-धीरे यह गतिविधियां पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली एनसीआर के कई हिस्सों में फैलेंगी.

और बढ़ेगा ठंड
स्काईमेट वेदर के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के हटने के कारण आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट होगी. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के कुछ हिस्सों में ठंड का प्रकोप देखा जाएगा. रातें बहुत ज्यादा सर्द होंगी, हालांकि यह ठंडा मौसम ज्यादा दिनों तक नहीं रहेगा क्योंकि नया पश्चिमी विक्षोभ मौसम को बदल देगा. जैसे-जैसे बारिश और बादल छाने की संभावना बढ़ेगी, न्यूनतम तापमान फिर से बढ़ने लगेगा, खासकर 11 जनवरी से उत्तर पश्चिम भारत और उससे सटे उत्तर प्रदेश के मैदानों में.

ये भी पढ़ें:- Maha kumbh 2025: महाकुंभ का ये E-Pass श्रद्धालुओं के लिए है काफी खास, हर कैटेगरी के लिए फिक्स है कोटा, जानें कैसे करें अप्लाई

कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग ने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. 06 से 09 जनवरी तक दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश के कुछ भागों में रात और सुबह के समय बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और ओडिशा में घने कोहरे छाए रहने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग भागों में, राजस्थान, झारखंड, पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी क्षेत्र, सिक्किम, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा राज्यों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. 06-08 जनवरी के दौरान उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में कोल्ड-डे से लेकर अत्यधिक कोल्ड-डे रहने की संभावना है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top