Weather Forecast: देश में कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे का भी कहर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ डेवलप हो रहा है. इसके प्रभाव से पूरे दिल्ली सहित उत्तर भारत में बारिश की संभावना है. अगले 48 घंटों में उत्तर भारत का न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री कम होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें:- PM Ujjwala ने बदली रसोई की तस्वीर, 10 साल में दोगुना हुआ LPG कनेक्शन, 32.83 करोड़ घरों को मिली चूल्हे से आजादी
Weather Forecast: पूरे देश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस मौसम में ठंड ने अपना क्रूर चेहरा दिखा दिया है. आमीर तो अपने घरों के कंबल या फिर रूम हिटर में दुबके हुए हैं, गरीबों का हाल बहुत बुरा है. अलाव से दिन गुजार रहे हैं. दिन में सूर्य भगवान मुश्किल से दर्शन दे रहे हैं. पहाड़ों से चलने वाली ठंडी हवाओं ने कंपकंपी बढ़ा दी है. तापमान बहुत नीचे पहुंच चुका है. इन सबके बीच कोहरे की चादर में पूरा उत्तर भारत सिमटा हुआ है. अब मौसम विभाग से एक और बुरी खबर आ रही है. इस हफ्ते के अंत तक हिमाचल प्रदेश, हरियाणा से बिहार तक बूंदाबांदी होगी. यानी कि दिल्ली-एनसीआर में फिर से शुक्रवार से रविवार तक बारिश की संभावना है.
ये भी पढ़ें:- Earthquake News Today: दिल्ली-NCR से बिहार तक सुबह-सुबह कांपी धरती, भूकंप के तेज झटकों से कहां-कहां सहमे लोग?
मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में ठंड के बीच एक बार फिर से आफत की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली एनसीआर में बारिश से एक बार फिर से पारा नीचे जाने वाला है. अगर पूर्वानुमान पर ध्यान दें तो दिल्ली में अगले 24 से 48 घंटों के बीच न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक गिरावट दर्ज हो सकती है. मौसम विभाग ने अनुसार दिल्ली एनसीआर मोटे कोहरे की चादर में लिपटी हुई है. रात और सुबह को धुंध के बीच कुछ दिखाई नहीं दे रहा है. कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली में फिलहाल न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री के बीच है.
ये भी पढ़ें:- Today Weather: दिल्ली में ठंड का सितम, कोहरे और धुंध का डबल अटैक, फिर सताएंगे इंद्रदेव? जानें यूपी-बिहार का मौसम
कोहरे का ऑरेंज अलर्ट
दिल्ली सहित पूरा उत्तर भारत कोहरे की चपेट में है. मौसम विभाग ने घने कोहरे के साथ पाला का भी पूर्वानुमान जारी किया है. गैगेयी हिस्सों में घना कोहरा का प्रभाव है. मौसम विभाग ने बताया कि जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और ओडिशा में कोहरे की वजह से दृश्यता 50 मीटर से भी कम थी. इसके लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झरखंड, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में घने कोहरे को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ और मध्य प्रदेश में शीत दिवस का अलर्ट जारी किया गया है.
पश्चिमी विक्षोभ से होगी बारिश
मौसम विभाग ने एक नए पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने वाला है. पश्चिमी विक्षोभ के पूर्वी हवाओं के मिलन के कारण उत्तर भारत में बारिश की संभावना जताया गया है. मौसम विभाग ने बताया कि 10 से 12 तारीख के बीच यह नया पश्चिमी विक्षोभ विकसित होगा. इसके प्रभाव से पहाड़ों पर हल्की बारिश के साथ बर्फबारी होगी. मौसम विभाग ने बताया कि पंजाब, हरियाणा, राजस्था, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में 10 से 12 जनवरी के बीच बारिश हो सकती है.