All for Joomla All for Webmasters
समाचार

11 January Weather Update: पहाड़ों पर बर्फ-बारिश की दोहरी मार, कोहरे से मैदानी इलाकों में शहर गायब, IMD ने दी ये चेतावनी

11 January Weather Update: राजधानी दिल्ली में घने कोहरे के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा पहाड़ों पर रहने वाले लोगों को भी दोहरी मार का शिकार होना पड़ रहा है. 

Weather Update 11 January: दिल्ली में शनिवार की सुबह घना कोहरा छाये रहने की वजह से विजिबिलिटी एक बार फिर जीरो हो गई. साथ ही बारिश की संभावना भी जाहिर की गई है. इसके अलावा पहाड़ों पर भी ठंड का कहर जारी है. आज यानी 11 और 12 जनवरी को बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जाहिर कीया है. इसके अलावा कश्मीर में भी हल्की बर्फबारी के साथ-साथ ठंड अभी कम नहीं होगी. 

ये भी पढ़ें:-  दिल्ली में घर का सपना: DDA ने शुरू की तीन नई हाउसिंग स्कीम, मजदूर से लेकर ‘मालामाल’ तक के पास छत पाने का मौका

पहाड़ों पर दोहरी मार

मौसम विभाग के मुताबिक आज शनिवार 11 जनवरी 2025 को उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी के चलते कम से कम 5.85 डिग्री और ज्यादा से ज्यादा 19.4 डिग्री तापमान रहने का अनुमान है. इसके अलावा कश्मीर की बात करें तो 11 जनवरी 2025 को जम्मू और कश्मीर में कम से कम तापमान -26 डिग्री और अधिकतम तापमान -14.15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. कल नमी का स्तर 42% रहने का अनुमान जाहिर किया गया है. 

ये भी पढ़ें:-  Weather Forecast: दिल्लीवालों सावधान! आ रही है आफत, दिखेगा ठंड का क्रूर चेहरा, UP-बिहार तक होगा कोहरे का कहर

दिल्ली में भी बारिश के आसारा

IMD की बेवसाइट के मुताबिक शनिवार की सुबह 5.30 बजे मांपा गया तापमान 11 डिग्री सेलिस्यस रहा है और लगभग सभी इलाकों में जबरदस्त कोहरा देखने को मिल रहा है. जिसके चलते आने-जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा दिल्ली एनसीआर में बारिश की भी संभावना जाहिर की गई है. इससे पहले शुक्रवार को राजधानी में कोहरे के कहर के चलते इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 100 से ज्यादा उड़ानें विलंबित हैं और 26 ट्रेन अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं.

ये भी पढ़ें:-  नितिन गडकरी ने किया नई कैशलेस ट्रीटमेंट स्‍कीम का ऐलान, कितने तक का इलाज मुफ्त, किसे होगा फायदा?

राजस्थान का मौसम

राजस्थान की बात करें तो यहां भी शनिवार और रविवार को कई जिलों में बारिश की संभावना जाहिर की गई हौ. मौसम विभाग के मुताबिक 10 जनवरी की रात के दौरान जोधपुर, बीकानेर संभाग और शेखावाटी इलाके में बादलों के गर्जन के साथ साथ हल्की बारिश होने की संभावना जाहिर की गई है. मौसम विभाग ने आज से मौसम बदलेगा मिजाज मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी अगले 24 घंटे में एक नया पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और शेखावाटी में बारिश व ओले गिरने की आशंका जाहिर की है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top