हम अक्सर अपनी जमा-पूंजी को बैंक के सेविंग अकाउंट में रखते हैं, जिस पर बैंक हमें ब्याज भी देता है। इस तरह हमारी सेविंग्स भी सुरक्षित होती हैं और साथ ही उस पर हमें प्रॉफिट भी मिलता रहता है। सेविंग अकाउंट पर बैंक साधारण ब्याज प्रदान करता है। हर बैंक का इंटरेस्ट रेट अगल-अलग होता है, यह जमा होने वाली पैसे पर भी निर्भर करता है। इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक ने सेविंग अकाउंट वाले ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है।
बैंक ने सेविंग अकाउंट कस्टमर्स के लिए अपने ब्याज दरों में बढ़ोतरी का एलान किया है। इसके साथ यह भी कहा कि यह बढ़ोतरी 10 जनवरी, 2025 से लागू की जाएगी।
ये भी पढ़ें:- SBI विदेश में पढ़ने के लिए 50 लाख का दे रहा एजुकेशन लोन, बिना संपत्ति गिरवी रखे मिलेगा पैसा
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक ने क्या कहा
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक ने NSE को दी जानकारी में बताया, “भारत के प्रमुख स्मॉल फाइनेंस बैंकों में से एक इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड ने अपने सेविंग अकाउंट ग्राहकों के लिए ब्याज दरों में संशोधन किया है। यह नई ब्याज दरें 10 जनवरी, 2025 से लागू की जाएंगी।”
ये भी पढ़ें:- FD Rates: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने करोड़ों ग्राहकों को दिया झटका! घटाया Fixed Deposit पर इंटरेस्ट
बैंक ने कितनी बढ़ाई है ब्याज दरें
बैंक ने बताया कि, 1 लाख रुपये तक के बैलेंस पर 3.00% की ब्याज दर पहले जैसी ही रहेगी। वहीं, 1 लाख रुपये से 10 लाख रुपये के बीच के बैलेंस वालें ग्राहकों को विस्तारित स्लैब 5.00% की ब्याज दर मिलेगी। इसके अलावा, 10 लाख रुपये से 25 लाख रुपये तक के बैलेंस पर नए स्लैब के तहत 7% ब्याज दर लागू की जाएगी। 25 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये तक के बैलेंस पर एक नया स्लैब 7.25% की ब्याज दर प्रदान करेगा, जबकि 1 करोड़ रुपये से 25 करोड़ रुपये तक के शेष बैलेंस पर 7.50% ब्याज मिलेगा।
ये भी पढ़ें:- Tata Digital FD: बड़ी सुविधा! बिना बैंक खाते के Fixed Deposit! मिलेगा तगड़ा ब्याज
इसके साथ ही बैंक ने यह भी कहा कि 25 करोड़ रुपये से अधिक बैलेंस पर मौजूदा 7.80% ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं होगा। वहीं इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक के गुरुवार के शेयर की बात करें तो बैंक का शेयर 2.16 फीसदी की तेजी के साथ 69.08 रुपये पर जाकर बंद हुआ है।