All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

सिर्फ 1498 रुपये में लीजिए फ्लाइट का मजा, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने शुरू की फ्लैश सेल

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ‘फ्लैश सेल’ की घोषणा की है जिसमें टिकट की कीमत ₹1498 से शुरू है. यह सेल 13 जनवरी तक 24 जनवरी से 30 सितंबर के बीच यात्रा के लिए मान्य है. वेबसाइट पर लॉगिन करने वाले सदस्यों को अतिरिक्त छूट, कम सामान शुल्क और अन्य लाभ मिलेंगे.

ये भी पढ़ें:- जीएसटी रिटर्न भरने वालों के लिए अच्‍छी खबर, बढ़ गई रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन

नई दिल्ली. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ‘फ्लैश सेल’ (Flash Sale) की घोषणा की है. इस सेल के दौरान टिकट की कीमत महज 1498 रुपये से शुरू होगी. एयरलाइन के अधिकारियों की तरफ से इस बारे में जानकारी दी गई. अगर आप भी इस ऑफर के तहत ट‍िकट बुक करना चाहते हैं तो एयरलाइन की वेबसाइट, मोबाइल ऐप या अन्य बुकिंग प्‍लेटफॉर्म के जर‍िये अपने ट‍िकट बुक कर सकते हैं. इस सेल के तहत 13 जनवरी तक फ्लाइट की बुकिंग करा सकते हैं. टिकट 24 जनवरी से 30 सितंबर के बीच सफर के लिए कराई जा सकती है.

एयर इंडिया एक्सप्रेस की वेबसाइट पर लॉगिन करने वाले मेंबर को महज 1328 से शुरू होने वाले ‘एक्सप्रेस लाइट’ किराये पर अतिरिक्त छूट मिलेगी. इतना ही नहीं, वेबसाइट पर लॉगिन करने वाले मेंबर को बुकिंग कराते समय क‍िसी तरह का सुविधा शुल्क नहीं देना होगा. कुल मिलाकर आप कम दाम में टिकट खरीद सकते हैं और साथ ही आपको कुछ अतिरिक्त फायदे भी म‍िल सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- ऑफिशियल साइट ही नहीं, अब UMANG ऐप से भी निकाल सकती हैं अपना PF अमाउंट, ये रहा आसान प्रोसेस

15 किलो सामान 1000 में ले जाने की सुव‍िधा
ऑफर के तहत आप अपने साथ केबिन में ले जाये जाने वाले सामान को 3 किलो और बढ़ा सकते हैं. इसके लिए आपको कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा. आप चेक-इन बैगेज के लिए भी कम शुल्क दे सकते हैं. डोमेस्‍ट‍िक फ्लाइट के लिए 15 किलो सामान 1,000 में और इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए 20 किलो का सामान 1,300 रुपये में ले जाने की सुव‍िधा है. Air India Express की तरफ से वेबसाइट airindiaexpress.com पर लॉयल्टी प्रोग्राम के मेंबर को खास छूट दी जा रही है.

ये भी पढ़ें:- RBI ने 4 बैंकों पर लगाया तगड़ा जुर्माना, रद्द कर दिया 10 का लाइसेंस

बिजनेस क्लास की टिकट पर भी छूट
वेबसाइट पर लॉयल्टी मेंबर बनने वाले लोगों को ‘एक्सप्रेस बिज’ किराये पर 25% की छूट मिलेगी. एक्सप्रेस बिज दरअसल एयर इंडिया एक्सप्रेस का बिजनेस क्लास है. इसमें आपको ज्यादा आरामदायक सीटें 58 इंच तक की सीट पिच उपलब्‍ध है. ये सीटें एयर इंडिया एक्सप्रेस के बेड़े में हाल ही में शामिल किये गए 35 नए बोइंग 737-8 विमानों में उपलब्ध हैं. एयरलाइन की तरफ से हर हफ्ते नए व‍िमान अपने बेड़े में शाम‍िल क‍िये जा रहे हैं. लॉयल्टी मेंबर्स को ‘गौर्मेयर’ हॉट मील्स, सीट्स और एक्सप्रेस अहेड प्रायोरिटी सेवाओं पर भी 25% की छूट मिलती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top