Weather Update: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का दौर चल रहा है. इसी दौरान शनिवार को दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारतीय कई राज्यों में छिटपुट बारिश हुई, जिसके वजह से गलन और भी बढ़ गई है. मौसम विभाग ने दक्षिणी राज्य तमिलनाडु के कुछेक हिस्सों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. यहां 14 जवनवरी तक भारी बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें:- 11 January Weather Update: पहाड़ों पर बर्फ-बारिश की दोहरी मार, कोहरे से मैदानी इलाकों में शहर गायब, IMD ने दी ये चेतावनी
Weather Update: पूरे देश में ठंड का दौर चल रहा है. दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के राज्यों में भारी शीतलहर पड़ रही है. हालांकि, बारिश की वजह से कोहरे और शीतलहर का असर कम हुआ है. शनिवार को उत्तर भारत के कई राज्यों में हल्की बारिश ने गलन को बढ़ा दिया है. मौसम विभाग ने बताया कि रविवार को भी देश के कई हिस्सों में भारी से अत्यंत भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग में रविवार को तमिलनाडु में भारी बारिश का या को अलर्ट जारी किया है. वहीं, शनिवार को तमिलनाडु के कुछेक हिस्सों में 70 मिलीमीटर से भी अधिक बारिश दर्ज की गई. आज भी बारिश की संभावना है.
शीतलहर के साथ-साथ पूरा उत्तर भारत घने कोहरे की चपेट में है. मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और बिहार में घने कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है. इन राज्यों में विजिबिलिटी 50 कम दर्ज हुई है. वही दिल्ली में घने कोहरे की वजह से 300 से ज्यादा फ्लाइट्स को रद्द करना पड़ा, कई ट्रेन है 24 घंटे से अधिक देरी से चल रही है और सड़कों पर भी गाड़ियां रेंग रही हैं. हालांकि, शनिवार को हुई बारिश की वजह से कोहरे से राहत मिला है, मगर मौसम विभाग ने आज फिर से कोहरे का अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें:- दिल्ली में घर का सपना: DDA ने शुरू की तीन नई हाउसिंग स्कीम, मजदूर से लेकर ‘मालामाल’ तक के पास छत पाने का मौका
आज भी हल्की बारिश की संभावना
शनिवार को दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश हुई. आईएमडी ने 12 जनवरी की सुबह-सुबह हल्की बारिश या बूंदाबांदी संभावना जताई है. मौसम विभाग ने बताया कि दिन के समय आसमान में बादल छाए रहेंगे. 24 घंटे के दौरान तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है. हालांकि, अभी आसमान में बादल छाए रहने की वजह से न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है. वहीं, बारिश के बाद गलन भी बढ़ गई है. मौसम विभाग ने बताया कि आज भी उत्तर भारत के कई राज्यों में हल्की बारिश होने की संभावना है. इसमें पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ एक हिस्से शामिल है.
कोहरे का अलर्ट
बारिश होने के बावजूद भी तापमान बढ़ा हुआ है. मौसम विभाग ने बताया कि 14 तारीख से एक नए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से जम्मू कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तर पूर्वी राज्यों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे के लिए कोहरे और धुंध का रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग में बताया कि पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में घने कोहरा की संभावना है.
ये भी पढ़ें:- नितिन गडकरी ने किया नई कैशलेस ट्रीटमेंट स्कीम का ऐलान, कितने तक का इलाज मुफ्त, किसे होगा फायदा?
24 घंटों का हाल
मौसम विभाग में 24 घंटे के तापमान के बारे में बताया है. मौसम विभाग के अनुसार जम्मू कश्मीर और लद्दाख के कुछ एक भागों में तापमान 0 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तापमान 1 से 5 डिग्री सेल्सियस के बीच में रहा. उत्तर प्रदेश के साथ-साथ मध्य भारत और पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान 6 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच में रहा जबकि पश्चिमी राज्यों गुजरात मध्य प्रदेश आंतरिक कर्नाटक और यहां तक की तमिलनाडु में न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी ऊपर बना रहा. यहां पर सामान्य तापमान 12 से 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, बिहार के डेहरी ऑन सोन में देश का न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
तामिलनाडु में भारी बारिश
मौसम विभाग ने तमिलनाडु में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार तंजावुर, तिरुवरूर, नागपट्टनम, माइलदुथुरई, पुडुकोट्टई और कराईकल में आज भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि तमिलनाडु पुडुचेरी और कराईकाल के कुछ हिस्सों में हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है.