All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Mahindra Scorpio-N को Australia NCAP ने दी 0 सेफ्टी रेटिंग, जानें ऐसा कैसे हुआ

Mahindra Scorpio-N: ऑस्ट्रेलियाई-एनसीएपी (ऑस्ट्रेलेशियन न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम) ने महिंद्रा स्कार्पियो-एन का क्रैश टेस्ट किया और इस 0-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है.

Mahindra Scorpio-N Safety Rating: ऑस्ट्रेलियाई-एनसीएपी (ऑस्ट्रेलेशियन न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम) ने महिंद्रा स्कार्पियो-एन का क्रैश टेस्ट किया और इस 0-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है. बता दें कि सेफ्टी रेटिंग 0 से 5 स्टार के बीच दी जाती है. 5 स्टार यानी टॉप सेफ्टी और 0 स्टार यानी सबसे खराब सेफ्टी. ऑस्ट्रेलेशियन एनसीएपी ने बयान में कहा कि महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन को टेस्ट में मिली सेफ्टी रेटिंग इसके सभी वेरिएंट्स पर लागू होती है. 

ये भी पढ़ें– Tata, Maruti के बाद अब इस ऑटो कंपनी की कार हो जाएंगी महंगी; 1 जनवरी से लागू होंगे नए दाम

क्यों मिली 0 स्टार सेफ्टी रेटिंग?

ऑस्ट्रेलेशियन एनसीएपी के अनुसार, स्कॉर्पियो-एन में ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम, स्पीड लिमिट इंफॉर्मेशन सिस्टम और बच्चों की मौजूदगी का पता लगाने वाला सिस्टम नहीं दिया गया है. इसके अलावा ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम और लेन सपोर्ट सिस्टम भी नहीं है. ऐसे ही कई अन्य जरूरी फीचर्स भी नहीं है. इसमें ADAS नहीं दिया गया है, जो ऑस्ट्रेलेशियन एनसीएपी से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग लेने के लिए जरूरी है. इसीलिए, इसे 0 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है.

ये भी पढ़ें– ऐसा ऑफर फिर नहीं मिलेगा दोबारा, समय रहते लपक लें अपनी फेवरेट कार, 11.85 लाख तक का डिस्काउंट!

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन को क्रैश टेस्ट में एडल्ट्स सेफ्टी के लिए 40 में से 17.67 प्वाइंट्स मिले हैं. वहीं, चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में इस एसयूवी को 49 में से 39.27 प्वाइंट्स मिले हैं. इसे वल्नरेबल रोड यूजर प्रोटेक्शन में 23 प्रतिशत और सेफ्टी असिस्ट में 0 प्रतिशत स्कोर मिला है.

ये भी पढ़ें– ट्रक ड्राइवरों का सफर बनेगा सुविधाजनक, केबिन में AC लगाना हुआ अनिवार्य, जानिए कब से लागू होगा नियम

गौरतलब है कि एएनसीएपी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बाजार में उपलब्ध कारों की सेफ्टी रेटिंग तय करने वाली स्वतंत्र यूनिट है. महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन को ऑस्ट्रेलिया में अप्रैल 2023 में पेश किया गया था जबकि न्यूजीलैंड में अगस्त के महीने में उतारा गया था. यहां 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के लिए ADAS के कुछ फीचर्स जरूरी हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top