All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

VLCC Health Care को मिली SEBI की मंजूरी, दिसंबर के अंत तक आ सकता है IPO, जानें पूरी डिटेल

ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, इस IPO के तहत 300 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे.

VLCC Health Care IPO: भारत की सबसे बड़ी ब्यूटी और वेलनेस कंपनियों में से एक VLCC हेल्थ केयर लिमिटेड (VLCC Health Care Ltd) जल्द ही अपना IPO लेकर आ रही है. कंपनी को इसके लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) की मंजूरी मिल गई है. कंपनी दिसंबर के अंत तक अपना IPO लेकर आ सकती है. बाजार सूत्रों ने कहा कि VLCC हेल्थ केयर ने अगस्त में सेबी के पास अपना आईपीओ दस्तावेज दाखिल किया था. कंपनी 100 करोड़ रुपये तक के प्री-आईपीओ प्लेसमेंट पर विचार कर सकती है. अगर यह प्लेसमेंट पूरा हो जाता है, तो नए इश्यू का आकार कम हो जाएगा.

ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, इस IPO के तहत 300 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं, ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत प्रमोटर और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 89.22 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी. OFS के तहत प्रमोटर मुकेश लूथरा द्वारा 18.83 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी. वहीं, इसमें OIH Mauritius लिमिटेड द्वारा 18.97 लाख इक्विटी शेयरों और Leon International द्वारा 52.42 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री भी शामिल है. फिलहाल वंदना लूथरा और मुकेश लूथरा की कंपनी में क्रमश: 44.35 फीसदी और 24.37 फीसदी हिस्सेदारी है. इसके अलावा, लियोन इंटरनेशनल की फर्म में 13.65 प्रतिशत और OIH Mauritius की 5.04 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

यहां होगा फंड का इस्तेमाल

फ्रेश शेयर के ज़रिए जुटाई गई धनराशि का इस्तेमाल भारत में VLCC वेलनेस क्लीनिक स्थापित करने के लिए किया जाएगा. इसके अलावा, फंड का इस्तेमाल गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल (GCC) क्षेत्र और भारत में VLCC इंस्टीट्यूट्स की स्थापना के लिए भी किया जाएगा. फंड का इस्तेमाल भारत और GCC क्षेत्र में कुछ मौजूदा VLCC वेलनेस क्लीनिकों को अपडेट करने के लिए किया जाएगा. इसके साथ ही, फंड का इस्तेमाल ब्रांड डेवलपमेंट, डिजिटल और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इन्फ्रास्ट्रक्चर में निवेश और कर्ज के भुगतान में भी किया जाएगा.

जानें कंपनी के बारे में

  • VLCC हेल्थ केयर, ब्यूटी और न्यूट्रिशन में स्किल डेवलपमेंट का काम करती है. कंपनी इसके लिए वेलनेस एंड ब्यूटी क्लीनिक और इंस्टीट्यूट्स का संचालन करती है. इसके साथ ही, कंपनी VLCC ब्रांडेड पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स का निर्माण और बिक्री भी करती है.
  • VLCC हेल्थ केयर लिमिटेड की शुरुआत वंदना लूथरा ने की थी. वीएलसीसी वेलनेस और ब्यूटी इंडस्ट्री में पहले मल्टी-आउटलेट कॉर्पोरेट संचालन में से एक था, जो उस समय ज्यादातर व्यक्तिगत रूप से संचालित, छोटे पैमाने के व्यवसायों से बना था.
  • मार्च 2021 तक, कंपनी 143 शहरों में 310 जगहों पर ग्राहकों को सेवा प्रदान करती है, इसके साथ ही कंपनी दक्षिण एशिया, दक्षिण पूर्व एशिया, GCC क्षेत्र व पूर्वी अफ्रीका के 12 देशों में ग्राहकों को सेवा प्रदान करती है.
  • कंपनी ने कंप्रिहेंसिव सर्विसेज और प्रोडक्ट्स का एक इकोसिस्टम बनाया है, जिसमें वेलनेस प्रोग्राम, वेट मैनेजमेंट सलुशन, पर्सनल प्रोडक्ट्स, न्यूट्रास्यूटिकल प्रोडक्ट्स और स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग शामिल हैं.
  • ICICI सिक्योरिटीज, DAM कैपिटल एडवाइजर्स, IIFL सिक्योरिटीज पब्लिक इश्यू के मर्चेंट बैंकर हैं. कंपनी के इक्विटी शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे.
  • VLCC ने पहले 2015 में आईपीओ के लिए ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए थे और उसे बाजार नियामक सेबी की मंजूरी भी मिल गई थी. हालांकि, उसने अपनी आईपीओ योजना वापस ले ली थी.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top