Nubia Z60 Ultra को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. यह चीनी मार्केट में OnePlus 12, Realme GT 5 Pro, iQOO 12 Pro जैसे स्मार्टफोन्स को टक्कर देता है. आइए जानते हैं Nubia Z60 Ultra की कीमत और फीचर्स…
Nubia ने चीन में अपने Nubia Z60 Ultra स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. बता दें, रेड मैजिक 9 प्रो और रेड मैजिक 9 प्रो+ के बाद ZTE का यह तीसरा स्नैपड्रैगन 8 जेन 3-संचालित वाला फोन है. यह एक गेमिंग सेंट्रिक स्मार्टफोन है. यह चीनी मार्केट में OnePlus 12, Realme GT 5 Pro, iQOO 12 Pro जैसे स्मार्टफोन्स को टक्कर देता है. आइए जानते हैं Nubia Z60 Ultra की कीमत और फीचर्स…
ये भी पढ़ें– OnePlus 12 Launch Date: भारत में कब लॉन्च होगा वनप्लस 12? कंपनी ने खुद किया खुलासा
Nubia Z60 Ultra Design
Nubia Z60 Ultra का डिजाइन काफी नया और यूनिक है. अपने कॉम्पिटीटर्स की तरह इसमें भी काफी कम बेजल्स हैं. लेकिन इसमें अंडर डिस्प्ले कैमरा है. यानी स्क्रीन को देखकर पता नहीं चलेगा कि इसमें सेल्फी कैमरा है या नहीं. फोन तीन कलर (स्टार कलेक्टर वर्जन, गैलेक्सी और स्टार ग्लोरी रंग) ऑप्शन्स के साथ आता है. स्टाररी स्काई कलेक्शन वर्जन में 3D स्टाररी स्काई डिजाइन है और बाकी दो वर्जन में मैट और ब्राइट फिनिश है. इसके अलावा IP68 रेटिंग के साथ आता है.
ये भी पढ़ें– Rugged Smartphone Under 10K: Doogee लाया कम कीमत वाला सबसे मजबूत फोन, गिरने पर भी नहीं होगा कुछ
Nubia Z60 Ultra Display
नूबिया Z60 अल्ट्रा में एक 6.8-इंच BOE Q9+ OLED डिस्प्ले है जो 1.5K रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है. यह 1200Hz टच सैम्पलिंग रेट, 2160Hz PWM हाई फ्रीक्वेंसी डिमिंग, 1500 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 10-बिट रंग गहराई और 100 प्रतिशत DCI-P3 रंग गैमिट भी प्रदान करता है.
Nubia Z60 Ultra Camera & Battery
नूबिया Z60 अल्ट्रा में 6,000mAh की सिलिकॉन कार्बन एनोड बैटरी मिलेगी. इसके अलावा 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. नूबिया Z60 अल्ट्रा प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल सोनी IMX800 सेंसर से लैस है. अल्ट्रा-वाइड कैमरा 50-मेगापिक्सल ओमनीविज़न OV50E सेंसर से लैस है और पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा 64-मेगापिक्सल OV64B सेंसर से लैस है.
ये भी पढ़ें– मोटोरोला के फोल्डेबल फोन्स पर मिल रही है बड़ी छूट, पूरी डील जानकर खरीदने को दौड़ पड़े लोग
Nubia Z60 Ultra Price
चीन में, नूबिया Z60 अल्ट्रा पांच ऑप्शन्स में आता है:
12GB रैम + 256GB स्टोरेज: 4,299 युआन (49,905 रुपये)
16GB रैम + 512GB स्टोरेज: 4,699 युआन (54,896 रुपये)
16GB रैम + 1TB स्टोरेज: 5,299 युआन (61,550 रुपये)
24 जीबी रैम + 1 टीबी स्टोरेज: 5,999 युआन (69,868 रुपये)
नूबिया Z60 अल्ट्रा स्टारी नाइट कलेक्टर वर्जन (16GB+512GB): 4,999 युआन (58,220 रुपये)