Weather Update Delhi Cold: राजधानी दिल्ली में गुरुवार को बादल छाए रहेंगे, जिसके चलते धूप बहुत हल्की होगी. इससे न्यूतम तापमान में और गिरावट आएगी. मैदानी इलाकों में तेजी से ठंड दस्तक दे रही है. पहाड़ों से मैदानी इलाकों में आने वाली सर्द हवाएं ठंड और बढ़ा रही हैं.
नई दिल्लीः मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ों पर हो रही लगातार बर्फबारी से राजधानी दिल्ली में ठिठुरन बढ़ने वाली है. गुरुवार को औसतन न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. गुरुवार की सुबह 5 बजे 7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में हो रही बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में गलन और ठंड बढ़ रही है. बुधवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सयिस दर्ज किया गया है. जबकि जम्मू में 6.4 डिग्री, मसूरी में 6.8 डिग्री और शिमला में 9.2 डिग्री दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें– Land For Job: जमीन के बदले नौकरी मामले में ED ने लालू-तेजस्वी को भेजा समन, बिहार में सियासी हलचल तेज
राजधानी दिल्ली में गुरुवार को बादल छाए रहेंगे, जिसके चलते धूप बहुत हल्की होगी. इससे न्यूतम तापमान में और गिरावट आएगी. मैदानी इलाकों में तेजी से ठंड दस्तक दे रही है. पहाड़ों से मैदानी इलाकों में आने वाली सर्द हवाएं ठंड और बढ़ा रही हैं. मौसम विभाग ने दिल्ली सहित यूपी-बिहार जैसे राज्यों में अगले सप्ताह से शीतलहर की आशंका जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पश्चिम दिशा से आ रही बर्फीली हवाओं के चलते तापमान में और कमी आएगी.
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 10 दिनों तक हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश से मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा. जबकि दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में शीतलहर का प्रकोप रहेगा. मौसम विभाग का मानना है कि 25 दिसंबर के दिल्ली के तापमान में और कमी आएगी. 21 दिसंबर के मौसम की बात करें तो स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक लक्षद्वीप में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और बिजली गिरने की संभावना है.
ये भी पढ़ें– Sahara Refund: सहारा के निवेशकों को क्यों नहीं मिल रहा रिफंड? पोर्टल पर आवेदन किए महीनों हुए पर अब भी नहीं मिले
तमिलनाडु और केरल में 1 या 2 स्थानों पर हल्की बारिश संभव है. भारत के गंगा के मैदानी इलाकों में मध्यम से घना कोहरा संभव है. बिहार, ओडिशा, मेघालय और त्रिपुरा में मध्यम से हल्का कोहरा छाए रहने का अनुमान है. पिछले कुछ दिनों से लगातार पश्चिमी विक्षोभ की आमद हो रही है. हालाँकि, ये प्रणालियां केवल 12000 फीट या उसके आसपास की ऊंचाइयों तक के ही इलाकों को प्रभावित कर रही हैं. इन भागों में अच्छी बारिश हुई है. जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें– Budget 2024: क्या होता है लेखानुदान, यह अंतरिम बजट से कैसे है अलग? इस बार क्यों पेश होगा Vote On Account Budget?
एक ताजा सिस्टम 22 दिसंबर को पश्चिमी हिमालय पर दिखाई देने के लिए तैयार है और 23 दिसंबर को भी इसका प्रभाव रहेगा. 24 तारीख को शेष प्रभाव की उम्मीद कर सकते हैं लेकिन 25 तारीख को मंजूरी मिलने की संभावना है. जिससे मैदानी इलाकों में कुछ बारिश हो सकती है. पिछली किसी भी प्रणाली ने मैदानी इलाकों को प्रभावित नहीं किया है. केवल मध्य और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की उम्मीद है. मनाली, श्रीनगर, डलहौजी और शिमला सहित निचले हिस्सों में बर्फबारी नहीं हो सकती है.