महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे की सरकार ने नए कोरोना वैरिएंट से बचने के लिए लोगों को सचेत करते हुए कहा है कि इसबार लॉकडाउन की नौबत आने से पहले ही कोविड नियमों का पालन करें, जानिए और क्या कहा है सीएम उद्धव ठाकरे ने…
Maharashtra Lockdown: कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर पूरी दुनिया में जहां तहलका मचा हुआ है वहीं भारत में भी इससे सतर्कता बरतने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं. देश में कई राज्यों ने इस नए वैरिएंट को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए और इस वैरिएंट से बचाव के लिए एहतियात बरतने की गुजारिश की है. कोरोना की सबसे ज्यादा मार झेल चुके राज्य, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि राज्य में कोरोना वायरस के कारण एक और लॉकडाउन से बचने के लिए लोगों को कोविड उपयुक्त व्यवहार अपनाना चाहिए
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन से नागरिकों की रक्षा के लिए केंद्र के निर्देश की प्रतीक्षा किए बगैर आवश्यक कदम उठाएं. वह राज्य में कोविड-19 की स्थिति के बारे में चर्चा करने और दक्षिण अफ्रीका में पता चले ओमीक्रोन स्वरूप को देखते हुए एहतियाती कदम उठाने के लिए संभागीय आयुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ डिजिटल बैठक में बोल रहे थे.
सीएम उद्धव ने अधिकारियों से कहा, ‘‘कोविड-19 के नए खतरनाक स्वरूप से बचने के लिए जो भी करना पड़े कीजिए. केंद्र सरकार के निर्देशों का इंतजार किए बगैर काम शुरू कर दीजिए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘नागरिकों को कोविड उपयुक्त व्यवहार अपनाने की जरूरत है, ताकि राज्य में एक और लॉकडाउन से बचा जा सके
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने एक बयान जारी कर बताया कि बैठक के दौरान ठाकरे ने अधिकारियों से कहा कि राज्य के हवाई अड्डों पर आने वाले यात्रियों पर नजर रखें.
कोरोना गाइ़डलाइन का भी रिव्यू करेगी सरकार
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने रविवार को नए कोरोना वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर इमरजेंसी मीटिंग की. होम सेक्रेटरी की अध्यक्षता में आयोजित मीटिंग में कहा गया कि इंटरनेशनल कमर्शियल फ्लाइट्स को दोबारा शुरू करने की तारीख को रिव्यू किया जाएगा. यह इस पर निर्भर करेगा कि आने वाले दिनों में दुनिया में हालात कैसे रहते हैं.
बैठक में कहा गया कि सरकार इंटरनेशनल डेस्टिनेशन से आने वाले पैसेंजर्स की टेस्टिंग और सर्विलांस को लेकर मौजूदा SOP (स्टेंडर्ड ऑपरेटिंग प्रॉसिजर) का भी रिव्यू करेगी. खासतौर पर उन पैसेंजर्स को लेकर अलग से SOP जारी की जाएगी, जो ‘एट रिस्क’ कैटेगरी में रखे गए देशों से आ रहे हैं. साथ ही देश के अंदर भी महामारी के हालात उभरने पर करीबी नजर रखी जाएगी. एयरपोर्ट और सी-पोर्ट के हेल्थ ऑफिसर्स को सख्ती से टेस्टिंग प्रोटोकॉल फॉलो कराने के आदेश दिए गए हैं.