Fight Ticket : हवाई सफर वैसे ही महंगा होता जा रहा है. ऊपर से एयरलाइंस कंपनियां सीट पर बैठने के भी मनमाने पैसे वसूल रही हैं. देश की बजट एयरलाइंस इंडिगो ने तो इस मामले में हद कर दी. कंपनी ने कहा है कि सबसे आगे की सीट का चुनाव करने वाले को अब 2,000 रुपये चुकाने होंगे तो मिडिल में बैठने वाले को 1,500 रुपये.
ये भी पढ़ें–: मुश्किल में मालदीव पर्यटन, लक्षद्वीप में बढ़ी लोगों की रूचि, ट्रैवल साइट पर बढ़ा सर्च, खोजे जा रहें टूर पैकेज
नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी और बजट एयरलाइंस इंडिगो (IndiGo) ने एक सप्ताह पहले ही अपने किराये में कटौती करके वाहवाही बटोरी थी. अब कंपनी ने कुछ ऐसा कर दिया कि सोशल मीडिया पर लोग तंज कस रहे हैं. उनका गुस्सा फूट पड़ा और कंपनी के खिलाफ तरह-तरह के कमेंट भी शुरू हो गए हैं. एक यूजर तो सोशल मीडिया पर यहां लिख रहा कि आने वाले समय में एयरलाइंस फ्लाइट में पेशाब करने के भी पैसे वसूलेगी.
दरअसल, इंडिगो ने पिछले सप्ताह फ्यूल चार्ज खत्म कर दिया था. इसके बाद यात्रियों को सस्ती टिकट मिलने लगी थी. अब कंपनी ने नया नियम लगा दिया है कि अगर कोई यात्री सबसे आगे वाली लाइन में सीट बुक करता है तो उसे 2000 रुपये एक्स्ट्रा देने पड़ेंगे. पहले इसका अधिकतम किराया 1,500 रुपये था. इसकी जानकारी मिलते ही लोग भड़क उठे और कंपनी के खिलाफ सोशल मीडिया पर गुस्सा उतारना शुरू कर दिया.
क्या है इंडिगो का नया प्लान
इंडिगो की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, अगर कोई यात्री A321 एयरक्राफ्ट में सबसे आगे वाली पंक्ति में खिड़की वाली सीट या किनारे की सीट बुक करता है, जिसमें एक्स्ट्रा लेग रूमें रहता है तो उसे 2,000 रुपये ज्यादा भुगतान करने होंगे. इस एयरक्राफ्ट में 232 सीटें होती हैं. इसमें से सबसे आगे वाली पंक्ति में बुक कराने पर यह चार्ज देना पड़ेगा.
मनमानी पर भड़क उठे लोग
एयरलाइंस की इस मनमानी पर यात्रियों ने जमकर गुस्सा उतारा और सोशल मीडिया पर कंपनी के खिलाफ लिखना शुरू कर दिया. @ideasingh आईडी से एक एक्स (टि्वटर) यूजर ने लिखा, ‘अगला चार्ज पेशाब करने के लिए वसूला जाएगा. फिर किताब बढ़ने के लिए लाइट जलाई तो ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे. इसके अलावा नैपकिन और कुशन पर ज्यादा चार्ज वसूलने के बाद फ्लाइट में सांस लेने पर भी चार्ज वसूला जा सकता है.’
ये भी पढ़ें–: Zomato का झटका! अब किया ऑर्डर तो देना होगा अलग से चार्ज, जानिए क्या है वजह
बाकी एयरक्राफ्ट पर भी लगेगा चार्ज
ऐसा नहीं है कि इंडिगो सिर्फ A321 में ही नया नियम लागू कर रही है, बल्कि 220 सीटों वाले A320 एयरक्राफ्ट में भी आगे की सीट बुक करने पर एक्स्ट्रा चार्ज वसूला जाएगा. 180 सीटों वाले A320 एयरक्राफ्ट में भी इसी तरह का रूल लागू किया गया है. यानी इसमें भी टिकट बुक करने के बाद सीट सेलेक्शन के लिए लोगों को अब एक्स्ट्रा पैसे देने पड़ेंगे.
पहले सस्ता किया था टिकट
जनवरी की शुरुआत में ही इंडिगो ने अपने फ्यूल चार्ज को हटा दिया था, जिससे लंबी रूट वाली फ्लाइट के किराये में 1,000 रुपये की कमी आई थी. अब इंडिगो ने इसकी भरपाई करने के लिए सीट सेलेक्शन के नाम पर पैसे वसूलने शुरू कर दिए हैं. कंपनी के ATR प्लेन में सिर्फ 500 रुपये तक ही सीट सेलेक्शन पर वसूले जाते हैं.
ये भी पढ़ें– Bitcoin Price Today: नए साल पर रॉकेट बनी बिटकॉइन, 21 महीने के टॉप पर पहुंची कीमत
अन्य सीट पर कितना पैसा वसूल रही कंपनी
इंडिगो ने आगे की पंक्ति में बैठने के लिए यात्रियों से किनारे की तरफ तो 2,000 रुपये वसूले हैं, लेकिन मिडिल सीट का चुनाव करने वाले को भी 1,500 रुपये का भुगतान करना होगा. इसी तरह, दूसरी और तीसरी लाइन में सभी सीटों के लिए 400 रुपये का भुगतान करना होगा. A320 एयरक्राफ्ट में 11 से 14वीं पंक्ति में आप सीट चुनते हैं तो अब 250 रुपये के बजाए 400 रुपये वसूला जाएगा.