अगर आप नेचुरल ग्लो चाहती है तो हमारे बताए इस घरेलू नुस्खे को जरूर अपनाएं, जो देगा आपको बेदाग़ निखार.
चेहरे पर निखार लाने के लिए हम कौन-कौन सी क्रीम का इस्तेमाल नहीं करते है, लेकिन लाजमी है कि उनके नुकसान भी हों. इसलिए आज हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताने वाले हैं, जो आपको देगा चांद जैसा रोशन चेहरा, फिर सब आपको देखते ही गाएंगे ‘ये चाँद सा रोशन चेहरा’. तो आइए जानते हैं कैसे बनाई जाती है ये क्रीम.
ये भी पढ़ें– Winter Skin Care Tips: सर्दियों में भी रखेगी त्वचा जवां और खिली-खिली, अपनाएं ये टिप्स
केसर में मिलाएं ये सामग्री
केसर को चेहरे पर लगाने से फायदे मिलते हैं. ये हमारे चेहरे से दाग-धब्बों को कम करता है और बेदाग़ निखार देता है. केसर के साथ कुछ चीजों को मिलाकर लगाने से आप खूबसूरत निखार पा सकती हैं. आइए जानते हैं किन चीजों को मिलकर बनाएं ये क्रीम.
- एलोवेरा- 2 चम्मच
- बदल का तेल – 5 ड्राप
- विटामिन ई कैप्सूल- 1
- केसर- 6-7 पंखुड़ी
- गुलाब जल- 2 चम्मच
ये भी पढ़ें– Cleopatra’s face pack: क्या है Royal Jelly फेस पैक, जानें घर पर बनाने का तरीका और इसके फायदे
ऐसे बनाएं क्रीम
- सबसे पहले एक कटोरी में एलोवेरा जेल लें.
- अब इसमें 5 ड्राप बादाम के तेल की डाल दें.
- इसके बाद विटामिन ई की कैप्सूल को पिन से फोड़कर उसका तेल निकल लें.
- अब केसर की 6-7 पंखुड़ियों और गुलाब जल को डालकर अच्छे से मिक्स कर दें.
- अब आप इसे अपने चहरे पर लगा सकती हैं.
- आप चाहें तो इस क्रीम को 15 सा 20 दिन तक स्टोर करके भी रख सकती हैं.
ये भी पढ़ें– हर समय चलाते हैं फोन तो जानें क्या होगा दिमाग पर असर…कितना स्क्रीन टाइम सेहत के लिए है ठीक
इस क्रीम के फायदे
- इस क्रीम में एंटी एजिंग गुण हैं जो आपकी स्किन को जवां रखने और फाइन लाइन्स को कम करने में फायदेमंद है.
- सर्दियों में हमारी त्वचा रूखी पड़ जाती है, ऐसे में ये क्रीम आपकी स्किन को हाइड्रेट रखती है और मॉइस्चराइज रखें में भी मदद करती है.
- मार्केट की ब्यूटी क्रीम इस्तेमाल करने से हमारे चेहरे पर जो निखार आता है वो नेचुरल नहीं होता, बल्कि इससे हमारा चेहरा सफेद दिखने लगता है. अगर आप इस घरेलू नुस्खे को आजमाती हैं तो उम्मीद है कि आपको नेचुरल ग्लो मिलेगा.
- घर पर बनी ये क्रीम पिगमेंटेशन को कम करने में भी मदद करती है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.