Ram Mandir Ayodhya: अब पूरे देश का इंतजार खत्म होने वाला है. राम लला के विराजने में केवल एक दिन का समय बचा है. सभी लोग जश्न के तैयारियों में जुटे हैं.
Ram Mandir Ayodhya: नई दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) और राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल ने 22 जनवरी, 2024 को अपने कार्यालयों और संस्थानों को आधे दिन के लिए बंद करने की घोषणा की है. ये फैसला अयोध्या में राम मंदिर में होने वाले भव्य कार्यक्रम को देखते हुए लिया गया है.
ये भी पढ़ें– मुफ्त Credit Card.. ढेर सारा Cashback.. ऊपर से Reward Points.. जानिए कैसे कमाती हैं ये कंपनियां
दरअसल, अयोध्या में राम लला ‘प्राण प्रतिष्ठा’ पूरे भारत में मनाई जाएगी. हालांकि, अस्पताल का कहना है कि सेवाएं रहेंगी जारी. भारत सरकार ने सोमवार यानी 22 जनवरी को 14.30 बजे तक आधे दिन की बंदी की घोषणा की है. इस दिन अयोध्या में राम लला के विराजने की खुशी में पूरे भारत में जश्न मनाया जाएगा.
देश भर में मनाया जाएगा जश्न
दिल्ली एम्स में अधिकारियों और मेडिकल विभागों के एचओडी, ब्रांच ऑफिस, सभी यूनिट के कर्मचारी और उनके अधीन आने वाले स्टॉफ को आधे दिन की छुट्टी देने का फैसला किया गया है. हालांकि हाफ डे के दौरान इमरजेंसी और क्रिटिकल सेवाएं सुचारू रहेंगी.
ये भी पढ़ें– Sarkari Naukri: असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का मौका, आवेदन शुरू, मेरिट बेस पर होगी भर्ती
एम्स अधिकारी की तरफ से जारी किए आदेश में कहा गया है कि सभी नियुक्तियों को पुनर्निधारित किया जा रहा है. इसी के साथ राम मनोहर लोहिया अस्पताल की भी एक दिन की छुट्टी रहेगी. शुक्रवार को अयोध्या में मंदिर के गर्भगृह में भगवान राम की मूर्ति रखी गई थी.