All for Joomla All for Webmasters
असम

भारत के स्वदेशी समुदाय को धर्मांतरण कराने के लिए किया जाता है टारगेट, असम के सीएम सरमा ने एक कार्यक्रम में कहा

Indigenous communities of India असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को दावा किया कि भारत के स्वदेशी समुदाय अक्सर मुख्यधारा के धर्मों द्वारा धर्मांतरण के प्रयासों का लक्ष्य बन गए हैं। इसमें स्वदेशी समुदाय के व्यक्तियों को भौतिक लाभ के प्रलोभन के माध्यम से लुभाया जाता है। सीएम सरमा ने युवा पीढ़ी से स्वदेशी आस्थाओं और धर्मों को जीवित रखने का आग्रह किया।

ये भी पढ़ें–क्रिप्टो पर नई सरकार ही लेगी निर्णय, अंतरराष्ट्रीय कायदा-कानून बनाने के लिए होगी विचार विमर्श

पीटीआई, डिब्रूगढ़। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को दावा किया कि भारत के स्वदेशी समुदाय अक्सर मुख्यधारा के धर्मों द्वारा धर्मांतरण के प्रयासों का “लक्ष्य” बन गए हैं। इसमें स्वदेशी समुदाय के व्यक्तियों को “भौतिक लाभ के प्रलोभन” के माध्यम से लुभाया जाता है।

ये भी पढ़ें–7 साल का इंतजार 3 द‍िन बाद होगा पूरा! नोएडा में 1 फरवरी से शुरू होंगी रुकी हुई रज‍िस्‍ट्री

सीएम सरमा ने युवा पीढ़ी से स्वदेशी आस्थाओं और धर्मों को जीवित रखने का आग्रह किया। सीएम ने साथ ही इस संबंध में अपनी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की रूपरेखा भी बताई। सरमा डिब्रूगढ़ में 8वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन और बुजुर्गों की सभा के उद्घाटन सत्र में बोल रहे थे, जो 1 फरवरी तक चलेगा।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top