All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

सोना फिर चमका, लेकिन चांदी पड़ी फीकी-जानिए क्‍या हैं ताजा दाम

नई दिल्ली, पीटीआई। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में बढ़ोतरी के रुख के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 41 रुपये चढ़कर 47,217 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,176 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इस रुख के उलट चांदी 667 रुपये टूटकर 61,337 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 62,004 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,794 डॉलर प्रति औंस पर था। वहीं चांदी 22.94 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘कॉमेक्स (जिंस बाजार) में सोना आधा प्रतिशत बढ़कर 1,794 डॉलर प्रति औंस पर पर रहा।’’

सोमवार का भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के अनुरूप दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 242 रुपये की तेजी के साथ 47,242 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी की कीमत भी 543 रुपये बढ़कर 62,248 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 61,705 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,794 डॉलर प्रति औंस था, जबकि चांदी की कीमत 23.34 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर रही।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘सोमवार को कॉमेक्स (न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज) में सोने की हाजिर कीमत मजबूती दर्शाती 1,794 डॉलर प्रति औंस हो गयी जिससे सोने की कीमतों में मजबूती रही। अमेरिकी बांड आय में वृद्धि तथा डॉलर के मजबूत होने के बावजूद कोविड के नए स्वरूप को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच सोमवार को सोने की कीमत में तेजी रही।’’

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top