All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

16 फरवरी को लॉन्च होने जा रहा Infinix Hot 40i, 16GB RAM के साथ मिलेगा 256GB स्टोरेज

Infinix Hot 40i भारत में लॉन्च होने वाला है. स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को Flipkart पर एक पेज बनने से कन्फर्म कर दिया गया है. इस पेज पर फोन की लॉन्च डेट के साथ-साथ कुछ खास फीचर्स और कहां से मिलेगा, इसकी जानकारी भी है…

Infinix Launching Hot 40i In India: जिस Infinix Hot 30i को कुछ देशों में लॉन्च किया गया था, उसका नया वर्जन Infinix Hot 40i, अब भारत आ रहा है. जल्द ही लॉन्च होने वाले इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को Flipkart पर एक पेज बनने से कन्फर्म कर दिया गया है. इस पेज पर फोन की लॉन्च डेट के साथ-साथ कुछ खास फीचर्स और कहां से मिलेगा, इसकी जानकारी भी है…

ये भी पढ़ें– Motorola ला रहा Budget Smartphone, 12 हजार से कम में मिलेंगे इतने सारे फीचर्स

Infinix Hot 40i India launch date

Flipkart पर बनी एक वेबसाइट से पता चला है कि Infinix Hot 40i स्मार्टफोन 16 फरवरी को भारत में लॉन्च होगा. लॉन्च के बाद, आप इसे Flipkart से खरीद सकेंगे. इस फोन में 16GB रैम होगी, जिसमें 8GB वर्चुअल रैम भी शामिल है. साथ ही, इसमें 256GB स्टोरेज भी मिलेगी.

ये भी पढ़ें– itel ने भारत में लॉन्च किए दो धांसू स्मार्टफोन, 5,000mAh बैटरी 50MP कैमरा के साथ मिल रहे ये फीचर्स

Infinix Hot 40i Storage 

Infinix Hot 40i में स्टोरेज बढ़ाने के लिए एक अलग से माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है, जो पूरे 2TB तक स्टोरेज बढ़ा सकता है. Flipkart पर बनी वेबसाइट के मुताबिक, इस फोन में पीछे की तरफ दो कैमरे होंगे और साथ में एक LED फ्लैश भी मिलेगा. Infinix Hot 40i के भारत वाले वर्जन के बारे में और जानकारी आने वाले दिनों में सामने आएगी.

ये भी पढ़ें– Flipkart Mobile Bonanza sale: इन 4 स्मार्टफोन्स पर मिल रहा सबसे ज्यादा डिस्काउंट, लिस्ट में iPhone 15 भी

Infinix Hot 40i Specifications

कुछ देशों में Infinix Hot 40i पहले ही आ चुका है, इसलिए हमें इसके फीचर्स के बारे में पहले से ही पता है. Infinix Hot 40i में 6.56 इंच की बड़ी स्क्रीन है. फोन की परफॉरमेंस के लिए इसमें Unisoc T606 चिप लगा है. साथ ही 8GB तक रैम दी गई है जिसे बढ़ाकर 16GB तक किया जा सकता है. फोटो के लिए इसमें दो कैमरे हैं. पीछे एक 50MP का मेन कैमरा है और दूसरा 2MP का AI कैमरा है. Infinix Hot 40i में Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. साथ ही इसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top