नई दिल्ली. WhatsApp ने नए टेक्स्ट फॉर्मेटिंग ऑप्शन्स को पेश किया है. इससे यूजर्स को उनके मैसेज बेहतर तरीके से मैनेज करने में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें – Jio का सबसे अनूठा प्लान! 18GB फ्री डेटा, अनलिमिटेड 5G इंटरनेट और Prime-Hotstar समेत 14 OTT बिल्कुल मुफ्त
इन नए ऑप्शन्स में बुलेट लिस्ट, नंबर्ड लिस्ट, ब्लॉक कोट्स और इनलाइन कोड शामिल हैं. टेक्स्ट फॉर्मेटिंग ऑप्शन्स के लेटेस्ट एडिशन के जरिए यूजर्स को समय की बचत करने में मदद मिलेगाी. साथ ही कम्युनिकेशन भी बेहतर तरीके से हो सकेगा. ये एडिशनल टेक्स्ट फॉर्मेटिंग ऑप्शन्स बोल्ड, इटैलिक, स्ट्राइकथ्रू और मोनोस्पेस फॉर्मेटिंग ऑप्शन्स के साथ मौजूद रहेंगे.
WhatsApp ने कंफर्म किया है कि ये नया फीचर एंड्रॉयड, iOS, वेब और मैक के सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. ये नए टेक्स्ट फॉर्मेटिंग ऑप्शन्स सभी चैनल एडमिन भी एक्सेस कर सकेंगे. आइए जानते हैं इन लेटेस्ट टेक्स्ट फॉर्मेटिंग ऑप्शन्स को यूज करने के लिए स्टेप्स.
बुलेटेड लिस्ट
बुलेटेड लिस्ट फॉर्मेट के जरिए यूजर्स स्टेप्स को डिटेल तरीके से ऑर्गेनाइज कर सकेंगे. इस फॉर्मेट का इस्तेमाल किसी मैसेज में मेजर पॉइंट्स को हाइलाइट करने के लिए भी किया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें – टेक जुगाड़: मुफ्त में मिलेगा YouTube सब्सक्रिप्शन! 1290 रुपये की होगी बचत
इस बुलेटेड पॉइंट फॉर्मेट को यूज करने के लिए ‘-‘ सिंबल लगाने के बाद स्पेस लगाना होगा.
नंबर्ड लिस्ट
नंबर्ड लिस्ट फॉर्मेट बुलेटेड लिस्ट की ही तरह काम करेगा. इस फॉर्मेट का इस्तेमाल स्टेप्स के एक स्पेसिफिक ऑर्डर को प्रेजेंट करने या इवेंट्स का रिकैप प्रेजेंट करने के लिए भी किया जा सकता है. इस फॉर्मेट को एक्सेस करने के लिए यूजर्स को 1 या 2 डिजिट टाइप करना होगा फिर एक पीरियड और स्पेस रखना होगा.
ब्लॉक कोट
ब्लॉक कोट फॉर्मेट यूजर्स को Key टेक्स्ट को हाइलाइट करने में मदद करता है. इससे उस टेक्स्ट को बाकी टेक्स्ट से अलग दिखने में मदद मिलती है. किसी Key टेक्स्ट को हाइलाइट करने के लिए यूजर्स को ‘>’ टाइप करने के बाद स्पेस लगाना होगा.
ये भी पढ़ें – OpenAI Sora: जानिये क्या है ओपनएआई का नया AI मॉडल सोरा, कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल
इनलाइन कोड
इनलाइन कोड किसी लाइन के अंदर इंफॉर्मेशन को हाइलाइट करने का दूसरा तरीका है. इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए ‘`’ सिंबल स्पेसिफिक टेक्स्ट के आगे और पीछे लगाना होगा.