All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

‎Petrol Diesel Prices : बिहार में तीसरे दिन भी तेल सस्‍ता, 56 पैसे घटा पेट्रोल का दाम, देखें यूपी का रेट

Petrol Diesel Prices : ग्‍लोबल मार्केट में क्रूड का भाव फिर 84 डॉलर के आसपास चला गया है. हालांकि, बिहार में आज भी तेल की कीमतों में गिरावट दिखी है. लेकिन यूपी के कुछ शहरों में आज तेल के दाम बढ़े हैं.

ये भी पढ़ें–: Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी के दाम में मामूली गिरावट, जानें आज क्या है 10 ग्राम गोल्ड का रेट

नई दिल्‍ली. ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल की कीमतों में आज फिर उछाल दिखा और ब्रेंट क्रूड का भाव 84 डॉलर के आसपास पहुंच गया है. इस बीच शुक्रवार सुबह सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी बदलाव दिख रहा है. बिहार में लगातार तीसरे दिन तेल के दाम घटे और आज कई जिलों में 56 पैसे तक गिरावट दिख रही है. हालांकि, दिल्‍ली-मुंबई जैसे देश के चारों महानगरों में तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है.

सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, नोएडा में आज पेट्रोल 7 पैसे सस्‍ता होकर 96.58 रुपये लीटर हो गया. यहां डीजल भी 7 पैसे गिरा और 89.75 रुपये लीटर बिक रहा है. यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 10 पैसे महंगा होकर 96.57 रुपये लीटर तो डीजल 10 पैसे चढ़कर 89.76 रुपये लीटर हो गया है. इसके अलावा बिहार के भागलपुर शहर में पेट्रोल आज भी 56 पैसे सस्‍ता हुआ और 108.08 रुपये लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 52 पैसे गिरावट के साथ 94.80 रुपये लीटर बिक रहा है.

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices : बिहार में दूसरे दिन भी सस्‍ता हुआ पेट्रोल, यूपी में बढ़े तो कहीं घटे दाम

कच्‍चे तेल की कीमतों में तेजी
इधर, ग्‍लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में आज भी उछाल दिख रहा है. ब्रेंट क्रूड का भाव बढ़कर 83.67 डॉलर प्रति बैरल हो गया है. डब्‍ल्‍यूटीआई का रेट भी आज चढ़कर 78.64 डॉलर प्रति बैरल के भाव पहुंच गया है.

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

ये भी पढ़ें– 34 साल की मेहनत, 2 कर्मचारी से शुरुआत, अब 67500 करोड़ का कारोबार, बाप-दादा से कुछ नहीं मिला, खुद बनाया मुकद्दर

इन शहरों में नए भाव जारी
– नोएडा में पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– भागलपुर में पेट्रोल 108.08 रुपये और डीजल 94.80 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top