All for Joomla All for Webmasters
राजनीति

पंजाब: केजरीवाल का बड़ा दावा, कहा- AAP में आना चाहते थे नवजोत सिंह सिद्धू पर…

Punjab news

Punjab News: आम आदमी पार्टी ने पंजाब में अभी तक अपना सीएम कैंडिडेट घोषित नहीं किया है. जाहिर है कि अभी तक सीएम कैंडिडेट के लिए आप की तलाश खत्म नहीं हुई है. हालांकि केजरीवाल ने ऐलान किया है कि पंजाब में सिख व्‍यक्ति ही सीएम चेहरा होगा. उन्होंने कहा है कि चुनाव के नजदीक आते ही वह सीएम का चेहरा घोषित करेंगे.

चंडीगढ़. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के संयोज‍क और दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने News18 के मंच पर दावा किया है कि पंजाब कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) उनकी पार्टी में आना चाहते थे, लेकिन अब वह नहीं आएंगे और वह कांग्रेस में ही खुश हैं. हालांकि उन्होंने सिद्धू से हुई बातचीत का जिक्र नहीं किया. उनके इस बयान से एक बार फिर से पंजाब की सियासत गरमा गई है क्योंकि सिद्धू कई बार पार्टी से प्रदेश प्रमुख का पद छोड़ने की बात कह चुके हैं.

अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलना उनकी आम बात हो चली है. यही नहीं आलाकमान उन्हें बार-बार मुख्यमंत्री चन्नी के साथ मिलकर काम करने की हिदायत देती है लेकिन इसके बावजूद वह सरकार की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान छोड़ देते हैं. बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस के सांसद और विधायकों को कचरा बताते हुए यह भी दावा किया था कि कांग्रेस के 2-3 सांसद और 25 विधायक उनके संपर्क में थे, जो आम आदमी पार्टी में आना चाहते थे.

आम आदमी पार्टी ने पंजाब में अभी तक अपना सीएम कैंडिडेट घोषित नहीं किया है. जाहिर है कि अभी तक सीएम कैंडिडेट के लिए आप की तलाश खत्म नहीं हुई है. हालांकि केजरीवाल ने ऐलान किया है कि पंजाब में सिख व्‍यक्ति ही सीएम चेहरा होगा. उन्होंने कहा है कि चुनाव के नजदीक आते ही वह सीएम का चेहरा घोषित करेंगे.

कांग्रेस भी सीएम का चेहरा इस चुनाव में घोषित कर रही है. हालात यह हैं कि सिद्धू और सीएम चन्नी में इस बात को लेकर होड़ लगी है कि अगला सीएम कौन होगा. अरविंद केजरीवाल हाल ही में पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की जमकर तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि पार्टी की बार-बार आलोचना करने पर उनके लिए जीवन कठिन बना दिया गया है, पूर्व क्रिकेटर सार्वजनिक मुद्दों को उठा रहे थे और कांग्रेस उनका दमन कर रही है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top