Tata EVs: टाटा मोटर्स अपनी पंच ईवी को छोड़कर बाकी इलेक्ट्रिक कारों- नेक्सन ईवी, टियागो ईवी और टिगोर ईवी पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है. नेक्सन ईवी पर तो 2.65 लाख रुपये तक के ऑफर्स हैं.
Tata Discount Offers On EVs: इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में टाटा मोटर्स धूम मचा रही है. कंपनी ने फरवरी 2024 में लगभग 7,000 इलेक्ट्रिक कारें बेची हैं, जो पिछले साल के समान महीने की तुलना में 30.18 प्रतिशत ज्यादा है. फिलहाल, टाटा मोटर्स अपनी पंच ईवी को छोड़कर बाकी इलेक्ट्रिक कारों- नेक्सन ईवी, टियागो ईवी और टिगोर ईवी पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है. नेक्सन ईवी पर तो 2.65 लाख रुपये तक के ऑफर्स हैं.
ये भी पढ़ें– Hyundai CRETA N लॉन्च, कीमत 16.82 लाख रुपये से शुरू, जानिए फीचर्स
टाटा नेक्सन ईवी
आप 2023 मॉडल टाटा नेक्सन ईवी पर 2.30 लाख रुपये की नकद छूट और 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस पा सकते हैं. वहीं, नेक्सन ईवी मैक्स पर कुल 3.15 लाख रुपये तक की छूट पा सकते हैं, जिसमें 2.65 लाख रुपये की नकद छूट और 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है. वहीं, 2024 मॉडल टाटा नेक्सन ईवी पर 20,000 रुपये का ग्रीन बोनस मिल रहा है. हालांकि, इस अपडेटेड मॉडल पर कोई कैश डिस्काउंट या एक्सचेंज बोनस नहीं है.
गौरतलब है कि नेक्सन ईवी मैक्स 40.5kWh की बैटरी और 143bhp की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती है. यह सिंगल फुल चार्ज पर 437km रेंज दे सकती है. इसका कम रेंज वाला मॉडल नेक्सन ईवी प्राइम 30.2kWh बैटरी पैक के साथ आता है, जो सिंगल फुल चार्ज पर 325km तक की रेंज ऑफर करता है.
ये भी पढ़ें– चीनी कंपनी BYD ने भारत में लॉन्च की एक और इलेक्ट्रिक कार, कीमत Fortuner जितनी
टाटा टियागो ईवी
2023 मॉडल टाटा टियागो ईवी पर कुल 65,000 रुपये तक की बचत हो सकती है. इसमें 50,000 रुपये का ग्रीन बोनस और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बेनेफिट शामिल है. वहीं, 2024 मॉडल पर 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का ऑफर मिल रहा है. टियागो ईवी दो बैटरी पैक ऑप्शन- 19.4kWh और 24kWh के साथ आती है.
ये भी पढ़ें– 11 मार्च को लॉन्च होगी हुंडई क्रेटा N Line, आज कराएं बुकिंग तो कितने दिन बाद मिलेगी यह धाकड़ SUV? जानिए
टाटा टिगोर ईवी
2023 मॉडल टाटा टिगोर ईवी पर कुल 1.05 लाख रुपये तक का ऑफर मिल सकता है, जिसमें 75,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है. इस इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट सेडान में 26kWh बैटरी पैक आता है, कंपनी का दावा है कि यह एक बार फुल चार्ज करने पर 315km रेंज देती है.
(नोट- यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर है. इसमें बदलाव संभव है. यह ऑफर मौजूदा स्टॉक, डीरलशिप और जगह के आधार पर निर्भर करते हैं.)