नई दिल्ली: क्या आप क्रेडिट कार्ड का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं? अगर जवाब हां तो यह काफी सामान्य है। आपको इससे परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। ऐसा अधिकतर तब होता है जब हमारा क्रेडिट स्कोर नहीं होता है।
ये भी पढ़ें– बैंक ऑफ इंडिया ने लोन लेकर घर बनाने वालों को दी खुशखबरी
इसका एक आसान रास्ता FD बैक्ड क्रेडिट कार्ड हैं। ये न सिर्फ क्रेडिट स्कोर बनाने और बढ़ाने में बल्कि क्रेडिट कार्ड पाने का भी रास्ता खोलते हैं। आज बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन ऑफर करते हैं। इससे लोगों को एफडी से लिंक सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड मिलता है।
क्रेडिट कार्ड दो प्रकार के होते हैं – सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड। अनसिक्योर्ड कार्ड क्रेडिट स्कोर और इनकम के आधार पर दिए जाते हैं। जबकि सिक्योर्ड कार्ड के लिए बैंक खाते में जमा की आवश्यकता होती है। एफडी-बैक्ड क्रेडिट कार्ड एक प्रकार का सिक्योर्ड कार्ड है। यह बैंक में आपके एफडी अकाउंट से जुड़ा होता है।
एफडी-बैक्ड क्रेडिट कार्ड के अनेक फायदे
एफडी-बैक्ड क्रेडिट कार्ड के कई फायदे हैं। सबसे पहले यह उन लोगों को क्रेडिट कार्ड पाने का रास्ता खोलता है जिनकी कोई क्रेडिट हिस्ट्री नहीं है। वे अपने एफडी खाते को कोलेट्रल के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा क्रेडिट कार्ड पाने के बाद भी एफडी खाते पर ब्याज मिलता रहता है। इन कार्डों के लिए आवेदन प्रक्रिया सरल है। इसके लिए न्यूनतम दस्तावेजों की जरूरत होती है।
ये भी पढ़ें– इस सरकारी बैंक ने होली के पहले किया बड़ा ऐलान, लोन लेकर घर बनाने वालों को दी खुशखबरी
एफडी-बैक्ड क्रेडिट कार्ड के यूजर चुने गए कार्ड के आधार पर छूट और कैशबैक जैसे रिवार्ड पाने के हकदार होते हैं। इसके अलावा ये कार्ड एक उदार क्रेडिट सीमा देकर CIBIL स्कोर को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। यही नहीं, इससे बेहतर क्रेडिट स्कोर के लिए यूटिलाइजेशन रेशियो को कम रखने में मदद मिलती है। लो यूटिलाइजेशन रेशियो क्रेडिट स्कोर के लिए अहम है।
यह भी ध्यान रखना जरूरी
यह ध्यान रखना जरूरी है कि क्रेडिट कार्ड का समर्थन करने वाले एफडी अकाउंट को समय से पहले बंद नहीं किया जा सकता है। हालांकि, क्रेडिट लिमिट और जमा राशि के आधार पर आंशिक निकासी संभव है। यह एफडी खाते पर क्रेडिट कार्ड की सुरक्षा सुनिश्चित करता है।
ये भी पढ़ें– NPS Rules: NPS वालों के लिए 1 अप्रैल से बदलेगा यह नियम, PFRDA ने पहले भी किए ये 5 बड़े बदलाव
कुल मिलाकर एफडी-बैक्ड क्रेडिट कार्ड उन लोगों के लिए एक व्यावहारिक सॉल्यूशन हैं जिनके पास क्रेडिट सुविधाओं तक पहुंच के लिए क्रेडिट हिस्ट्री नहीं है। जबकि वे अपने एफडी अकाउंट से लाभ उठाना जारी रखते हैं। ये कार्ड आवेदन प्रक्रिया को सरल करते हैं। अवॉर्ड और क्रेडिट स्कोर में सुधार के अवसर देते हैं।