SBI Sarvottam: देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India – SBI) सीनियर सिटीजन के लिए एक योजना चला रहा है। SBI सर्वोत्तम स्कीम में अधिकतम 7.90 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। हालांकि, इसमें कई नियम हैं जिनका पूरा करना जरूरी है।
ये भी पढ़ें– Retirement Planning से जुड़ा 4% Rule क्या है? इसे समझ लिया तो रिटायरमेंट के बाद कभी नहीं होगी पैसों की दिक्कत
SBI की सर्वोत्तम योजना में पीपीएफ, NSC और पोस्ट ऑफिस की सेविंग योजनाओं की तुलना में ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है। एसबीआई की इस योजना के सबसे बड़ा फायदा है कि ये सिर्फ एक साल और 2 साल की ही स्कीम है। इस योजना में कम समय में बड़ा फंड खड़ा कर सकते हैं।
SBI सर्वोत्तम FD स्कीम पर ब्याज
एसबीआई सर्वोत्तम (SBI Sarvottam) योजना में ग्राहकों को 2 साल की जमा यानी एफडी पर 7.4 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। ये ब्याज दर आम जनता के लिए है। वहीं, सीनियर सिटीजन को इसी योजना पर 7.90 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। वहीं, एक साल के निवेश पर आम जनता को 7.10 फीसदी और सीनिसर सिटीजन को 7.60 फीसदी ब्याज मिल रहा है। एसबीआई सर्वोत्तम (SBI Sarvottam) योजना में समय से पहले पैसा नहीं निकाल सकते। ये नॉन-कॉलेबल योजनाएं हैं जिनमें समय से पहले पैसा नहीं ले सकते। अगर समय से पहले पैसा निकालते हैं तो चार्ज देना होगा।
ये भी पढ़ें– Pension Scheme: प्राइवेट नौकरी वालों को भी मिलेगी पेंशन, सरकार की इस योजना में करना होगा निवेश
मिलता है कंपाउंड इंटरेस्ट का फायदा
सीनियर सिटीजन के लिए 15 लाख रुपये से 2 करोड़ रुपये से अधिक के 1 साल के सर्वोत्तम डिपॉजिट पर सालाना यील्ड 7.82 फीसदी है। जबकि, दो साल के डिपॉजिट के लिए यील्ड 8.14 फीसदी है। 2 करोड़ रुपये से 5 करोड़ रुपये तक की बल्क डिपॉजिट पर SBI सीनियर सिटीजन को 1 साल के लिए 7.77 फीसदी और 2 साल के लिए 7.61 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है। इस स्कीम में कंपाउंड इंटरेस्ट मिलता है।
निवेश
एसबीआई सर्वोत्तम (SBI Sarvottam) योजना में ग्राहक को न्यूनतम 15 लाख रुपये से लेकर 2 करोड़ रुपये तक निवेश कर सकते हैं। ये योजना उनके लिए बेस्ट है जिनका रिटायरमेंट हुआ है और उनके पास पीएफ फंड का पैसा आया हुआ है। वह एसबीआई की इस योजना में निवेश कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें– Atal Pension Scheme के दायरे में नहीं आते तो नो टेंशन! बुढ़ापे में पेंशन का इंतजाम कराएगी ये सरकारी स्कीम
इसमें 2 करोड़ रुपये से अधिक निवेश का भी ऑप्शन है लेकिन ब्याज 0.05 फीसदी कम है। हालांकि, इस योजना में कब तक पैसा निवेश कर सकते हैं इसकी जानकारी वेबसाइट पर नहीं है।