All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Ashneer Grover के इस पुराने Startup ने मैनेजमेंट में किया बड़ा बदलाव, जानिए अभी कंपनी घाटे में है या मुनाफे में!

वित्तीय-प्रौद्योगिकी कंपनी भारतपे (BharatPe) ने अपनी भुगतान और ऋण देने वाली इकाइयों के शीर्ष प्रबंधन में कुछ बड़े बदलाव किए हैं.

ये भी पढ़ें– जनवरी से लेकर अभी तक 7,700 रुपये चढ़ा सोना, 71,700 रुपये के नए रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचा; 84,000 रुपये पर पहुंची चांदी

सूत्रों ने सोमवार को बताया कि कंपनी ने अपने बैंकिंग और गठबंधन के मुख्य कारोबार अधिकारी संदीप इंदुरकर को भुगतान इकाई रेजिलिएंट पेमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के रूप में प्रमोट किया है. बता दें कि शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के पूर्व जज अश्नीर ग्रोवर (Ashneer Grover) इस कंपनी के को-फाउंडर रह चुके हैं.

इसके अलावा भारतपे की इकाई जिलियन (पूर्व में पेबैक इंडिया) के सीईओ रिजीश राघवन अब कंपनी के उपकरण व्यवसाय की कमान संभालेंगे. अब उपभोक्ता ऋण क्षेत्र के प्रमुख कोहिनूर बिस्वास जिलियन को संभालेंगे. ये तीनों शीर्ष अधिकारी भारतपे के मुख्य वित्त अधिकारी और अंतरिम सीईओ नलिन नेगी को रिपोर्ट करेंगे. 

ये भी पढ़ें– Petrol-Diesel Price Today: क्या बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम? चेक करें अपने शहर में लेटस्ट रेट

इन बदलावों के बारे में टिप्पणी के लिए भारतपे को भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं आया है. कंपनी की परिचालन आय वित्त वर्ष 2022-23 में 182 प्रतिशत बढ़कर 904 करोड़ रुपये रही थी, जबकि इसका कर-पूर्व घाटा 5,594 करोड़ रुपये से घटकर 886 करोड़ रुपये रह गया था. भारतपे ने अक्टूबर, 2023 में अपना पहला परिचालन लाभ दर्ज किया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top