प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी का चुनावी घोषणा पत्र लॉन्च करते हुए मुद्रा योजना को लेकर भी बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि इसके तहत मिलने वाली लोन की लिमिट को बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दिया जाएगा.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बीजेपी का संकल्प पत्र पेश करते हुए कई घोषणाएं की. इनमें से एक ऐलान पीएम मुद्रा योजना को लेकर भी था. उन्होंने कहा कि पीएम मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana) के तहत मिलने वाली लोन की लिमिट को बढ़ाकर 10 से 20 लाख रुपये कर दिया जाएगा. मुद्रा योजना के तहत लघु उद्योग शुरू करने के लिए सरकार की ओर से लोन मुक्त कराया जाता है. यह योजना भारत में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए लागू की गई थी.
ये भी पढ़ें:- सिसोदिया ने की ऐसी मांग, झट से अर्जी सुनने को तैयार हुआ कोर्ट, CBI से यह बोला
यह योजना अप्रैल 2015 में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई थी. मुद्रा लोन लेने के लिए किसी तरह की गारंटी नहीं देनी होती है. यानी मुद्रा योजना के तहत बिना गारंटी के लोन मिलता है. मुद्रा योजना में लोन चुकाने की अवधि को 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है. योजना के तहत कोई निश्चित ब्याज दर नहीं हैं. विभिन्न बैंक मुद्रा लोन के लिए अलग ब्याज दर वसूल सकते हैं. आम तौर पर न्यूनतम ब्याज दर 10 से 12% है. इस लोन के लिए कोई प्रोसेसिंग चार्ज नहीं लिया जाता है.
ये भी पढ़ें:- बेंगलुरु ब्लास्ट: हिंदू नाम रखकर ठहरे थे आरोपी, कोलकाता के होटल का नया वीडियो आया सामने
किन कार्यों के लिए मिलता है लोन?
यह लोन छोटे उद्योगों के लिए दिया जाता है. यह किसी भी तरह के उद्योग हो सकते हैं. इसके अलावा कृषि से संबंधित काम, जैसे मक्खी पालन, मछली पालन, मुर्गी पालन जैसे कामों के लिए भी मुद्रा लोन लिए जाते हैं. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के बैंकों, सहकारी बैंक, ग्रामीण बैंक और लोन देने वाली बाकी संस्थाओं से लोन प्राप्त किया जा सकता है. मुद्रा योजना के तहत लोन प्राप्त करने के लिए पीएमएमवाई पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव 2024: आज BJP जारी करेगी संकल्प पत्र, PM मोदी, अमित शाह समेत कई दिग्गज रहेंगे मौजूद
कौन और कैसे कर सकते हैं आवेदन?
अगर इस लोन के लिए कोई अप्लाई करना चाहता है तो वह 24 से 70 वर्ष की आयु वर्ग का होना चाहिए. आपको बता दें कि मुद्रा योजना के तहत लोन को शिशु, किशोर और तरुण तीन कैटेगरी में बांटा गया है. शिशु कैटेगरी में 50,000 रुपये तक के लोन को कवर किया जाता है. वहीं किशोर कैटेगरी में 50,001 रुपये से 5,00,000 रुपये तक और तरुण कैटेगरी के तहत 5,00,001 रुपये से 10,00,000 रुपये के लोन को कवर किया जाता है. इस लोन के लिए ब्याज दरें बैंक के नीतिगत निर्णय के अनुसार ली जाती हैं. आप https://www.mudra.org.in/ पर जाकर इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
