All for Joomla All for Webmasters
समाचार

सिसोदिया ने की ऐसी मांग, झट से अर्जी सुनने को तैयार हुआ कोर्ट, CBI से यह बोला

नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाला केस में जेल में बंद मनीष सिसोदिया ने एक बार फिर अदालत का दरवाजा खटखटाया है. लोकसभा चुनाव में मनीष सिसोदिया आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार करना चाहते हैं. इसे लेकर उन्होंने दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत में अंतरिम जमानत की अर्जी दायर की. इस पर शुक्रवार को कोर्ट सुनवाई करने को तुरंत न केवल तैयार हो गया, बल्कि सीबीआई-ईडी को अपना पक्ष रखने का भी आदेश दे दिया.

ये भी पढ़ें:-  भीषण गर्मी से उत्तर पश्चिम भारत को जल्द मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने बता दिया कब होगी बारिश

दरअसल, दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की अंतरिम जमानत की मांग वाली याचिका पर शुक्रवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने सुनवाई की. मनीष सिसोदिया की अंतरिम जमानत पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई और ईडी को नोटिस जारी किया और दोननों को अपना जवाब दाखिल करने का आदेश दिया. इसके बाद कोर्ट ने कहा कि याचिका पर अब 20 अप्रैल को सुनवाई होगी.

बता दें कि मनीष सिसोदिया को कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले के संबंध में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया है. सीबीआई और ईडी मामलों की विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने आज इस याचिका पर सुनवाई की.

ये भी पढ़ें:-  भ्रष्टाचारियों पर जारी रहेगा एक्शन; ED पर विपक्ष को PM मोदी ने डेटा दिखाकर दिया जवाब, कहा- अब उन्हें भी यकीन है कि…

सीबीआई के साथ ही ईडी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली आबकारी नीति को संशोधित करते समय अनियमितताएं की गईं, लाइसेंस धारकों को अनुचित लाभ दिया गया, लाइसेंस शुल्क माफ कर दिया गया या कम कर दिया गया और लाइसेंस को सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी के बिना बढ़ाया गया. जांच एजेंसियों ने आरोप लगाया है कि लाभार्थियों ने आरोपियों को “अवैध” लाभ पहुंचाया और जांच से बचने के लिए उनके बहीखातों में गलत प्रविष्टियां कीं.

ये भी पढ़ें:-  Kashi Vishwanath Mandir: मंदिर में पुजारी के वेश में पुलिसकर्मी! यह फैसला कितना सही कितना गलत?

सीबीआई ने ‘‘घोटाले’’ में कथित भूमिका के लिए दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया को 26 फरवरी 2023 में गिरफ्तार किया था. ईडी ने नौ मार्च 2023 को सीबीआई की प्राथमिकी से निकले धन शोधन के मामले में सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. मनीष सिसोदिया ने 28 फरवरी 2023 को दिल्ली मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top