Ruslaan Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा की फिल्म ‘रुसलान’ सिनेमाघरों में 26 अप्रैल को दस्तक दे चुकी है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की शुरुआत बहुत धीमी हुई है. ओपनिंग डे पर मूवी 1 करोड़ का भी बिजनेस नहीं कर पाई है. चलिए जानते हैं ‘रुसलान’ का फर्स्ट डे कलेक्शन.
नई दिल्ली. अजय देवगन की ‘मैदान’ और अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ जैसी दो बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई हैं. इस बीच सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा की एक्शन-थ्रिलर ‘रुसलान’ सिनेमाघरों में 26 अप्रैल यानी शुक्रवार को दस्तक दे चुकी है. रिलीज के बाद इस मूवी को क्रिटिक्स से मिक्स रिव्यूज मिले हैं. जानिए पहले दिन ‘रुसलान’ ने देशभर में कितना बिजनेस किया है.
ये भी पढ़ें– बॉक्स ऑफिस पर क्यों पिट रही हैं अक्षय कुमार की फिल्में? डायरेक्टर ने बताई वजह, बोले- ‘वह गलत लोगों के साथ…’
‘रुसलान’ के ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इसमें आयुष शर्मा एक्शन अवतार में नजर आए थे, लेकिन रिलीज के बाद मूवी ओपनिंग डे पर बिल्कुल भी कमाल नहीं दिखा पाई है. आयुष शर्मा के ‘रुसलान’ के पहले दिन की कमाई काफी निराशाजनक है. हैरानी की बात है कि शुक्रवार को मूवी 1 करोड़ का भी बिजनेस नहीं कर पाई है.
पहले दिन लाखों में हुई ‘रुसलान’ की कमाई
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, आयुष शर्मा की ‘रुसलान’ ने ओपनिंग डे पर सिर्फ 60 लाख रुपये की कमाई की है. हालांकि, ये अर्ली एस्टीमेट है. ऑफिशियल डेटा आने के बाद इसमें थोड़ा-बहुत बदलाव देखने को मिल सकता है. अब फिल्म की किस्मत का फैसला वीकेंड पर होगा. देखना होगा कि शनिवार और रविवार को मूवी के बिजनेस में उछाल आता है या फिर गिरावट.
ये भी पढ़ें– Tamannaah Bhatia: मुश्किल में फंसी तमन्ना भाटिया, महाराष्ट्र साइबर सेल ने इस मामले में भेजा समन
‘रुसलान’ आयुष शर्मा के करियर की तीसरी फिल्म है, जिसका डायरेक्शन करण ललित बुटानी ने किया है. इसमें विद्या मालवडे, नवाब शाह, जगपित बाबू जैसे सितारों ने अहम भूमिका निभाई है. यह एक फुल एक्शन मूवी है.
ये भी पढ़ें– विक्की कौशल की फिल्म के सेट से वायरल हुईं तस्वीरें, धांसू लुक देख झूम पड़े फैन्स, संभाजी महाराज का निभा रहे रोल
आयुष शर्मा का करियर
बताते चलें कि आयुष शर्मा ने सलमान खान की बहन अर्पिता खान के साथ शादी रचाई है. उन्होंने साल 2018 में फिल्म ‘लवयात्री’ से अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसे सलमान खान ने प्रोड्यूस किया था. इसके बाद वह साल 2021 में रिलीज हुई ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ में दिखे थे, जिसमें सलमान खान ने भी लीड रोल प्ले किया था. इस मूवी में आयुष शर्मा की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी. हालांकि, दोनों ही मूवीज़ कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाई थीं.