All for Joomla All for Webmasters
समाचार

रेल यात्रियों को बड़ा झटका! 2 साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेनें रद्द; यहां चेक करें डिटेल्स

रांची से भागलपुर व इस्लामपुर जाने वाली समर स्पेशल ट्रेनों में यात्री न के बराबर मिल रहे हैं. इस वजह से रेलवे को बहुत ही घाटा हो रहा है. इसी को देखते हुए इन दोनों ट्रेनों को रद्द किया गया है.

रांची. झारखंड की राजधानी रांची से बिहार जाने वाली यात्रियों के लिए रेलवे की तरफ से थोड़ी निराशा करने वाली खबर है, क्योंकि कुछ समर स्पेशल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं, बिहार से दक्षिण जाने वाली ट्रेन को वाया रांची किया गया है. जिससे रांची की यात्रियों को खासकर मंगलुरु जाने में काफी सुविधा होगी.

ये भी पढ़ें– Covershield विवाद के बीच Bharat Biotech का आया बयान, COVID-19 वैक्सीन को लेकर कही ये बात

रांची रेल मंडल के सीनियर डीसीएम निशांत कुमार ने बताया कि दरअसल, रांची से भागलपुर व इस्लामपुर जाने वाली समर स्पेशल ट्रेनों में यात्री न के बराबर मिल रहे हैं. इस वजह से रेलवे को बहुत ही घाटा हो रहा है. इसी को देखते हुए इन दोनों ट्रेनों को रद्द किया गया है. वही, मंगलुरु सेंट्रल- बरौनी- मंगलुरु सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन वाया रांची होकर चलाने का फैसला लिया गया है.

ये भी पढ़ें– Health Insurance Premiums: जल्द 10 से 15% महंगा हो सकता है आपका हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम

यह ट्रेन हुई कैंसिल
रेलवे की तरफ से जारी सूचना के अनुसार यात्रियों की संख्या बहुत कम होने की वजह से ट्रेन संख्या 08014/08013 रांची – भागलपुर – रांची साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन एवं ट्रेन संख्या 08624/08623 रांची – इस्लामपुर – रांची साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन की शेष ट्रिपें रद्द रहेंगी.

ये भी पढ़ें– Weather Update: बाप रे बाप अभी और तपेगी धरती! दिल्ली से UP तक लू… बिहार में कब होगी राहत की बारिश? IMD का मौसम अपडेट

रांची होकर चलेगी ट्रेन
ट्रेन संख्या 06093/06094 मंगलुरु सेंट्रल बरौनी मंगलुरु सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन वाया रांची होकर चलेगी. ट्रेन संख्या 06093 मंगलुरु बरौनी ट्रेन 5 मई से 30 जून तक प्रत्येक रविवार को मंगलुरु से प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन का हटिया आगमन सुबह 11:15 व प्रस्थान 11:20 बजे व रांची प्रस्थान सुबह 11:45 बजे होगा. वहीं, ट्रेन संख्या 06094 बरौनी मंगलुरु ट्रेन 8 मई से 3 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार को बरौनी से प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन का रांची प्रस्थान सुबह 11:05 व हटिया प्रस्थान सुबह 11:30 होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top