All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Bank Holiday 13 May: देश के 96 शहरों में इस सोमवार रहेगी बैंकों की छुट्टी, बैंक जाने के पहले चेक कर लें लिस्ट

Bank Holiday 13 May: लोकसभा चुनावों के चौथे फेज के 13 मई को मतदान होना है, जिसके चलते देश के 10 राज्यों के 96 शहरों में बैंक की छुट्टी होने वाली है.

Bank Holiday 13 May: कल 13 मई, 2024 को देश के 10 राज्यों के 96 शहरों में बैंकों की छुट्टी रहने वाली है. दरअसल, लोकसभा चुनावों के चौथे फेज की वोटिंग 13 मई को होनी है, जिसके चलते इन शहरों में बैंक की छुट्टी होने वाली है. देश में 7 फेज में आम चुनाव हो रहे हैं, ऐसे में जिन शहरों में जब मतदान होंगे, वहां बैंकों की छुट्टी होगी. 

ये भी पढ़ें– ATM Card पर फ्री में मिलता है लाखों का इंश्योरेंस, क्लेम के लिए ये नियम जानना जरूरी

इन शहरों में होना है मतदान

लोकसभा चुनाव के चौथे फेज देश के 10 राज्यों – आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, जम्मू और कश्मीर के कुल 96 सीटों पर मतदान होना है. इसमें अराकू, श्रीकाकुलम, विजयनगरम, विशाखापत्तनम, अनाकापल्ले, काकीनाडा, अमलापुरम, राजमुंदरी, नरसापुरम, एलुरु, मछलीपट्टनम, विजयवाड़ा, गुंटूर, नरसारावपेट, बापटला, ओंगोल, नंद्याल, कुरनूल, अनंतपुर, हिंदूपुर, कडप्पा, नेल्लोर, तिरूपति, राजमपेट, चित्तूर, दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगुसराय, मुंगेर, सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा, पलामू, देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन, खंडवा, नंदुरबार, जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, मावल, पुणे, शिरूर, अहमदनगर, शिरडी, बीड, कालाहांडी, नबरंगपुर, बेरहामपुर, कोरापुट, आदिलाबाद, पेद्दापल्ले, करीमनगर, निज़ामाबाद, ज़हीराबाद, मेडक, मल्काजगिरी, सिकंदराबाद, हैदराबाद, चेवेल्ला, महबूबनगर, नागरकर्नूल, नलगोंडा, भोंगिर, वारंगल, महबुबाबाद, खम्मम, शाहजहाँपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच, बहरामपुर, कृष्णानगर, रानाघाट, बर्धमान-पूर्व, बर्धमान-दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर, बीरभूम और श्रीनगर शामिल है.

ये भी पढ़ें– आईटीआर फाइल करने वाले ध्यान दें, ये गलतियां न करें नहीं तो फंस जायेगा पैसा

मई में कब-कब होगी बैंकों में छुट्टी?

  • 16 मई: राज्य दिवस की छुट्टी के कारण गंगटोक के सभी बैंक इस दिन बंद रहेंगे.
  • 19 मई: रविवार की छुट्टी.
  • 20 मई: लोकसभा आम चुनाव 2024, बेलापुर और मुंबई में बैंक बंद होंगे
  • 23 मई: बुद्ध पूर्णिमा की छुट्टी
  • 25 मई: चौथे शनिवार की छुट्टी
  • 26 मई: रविवार की छुट्टी.

राज्यों के हिसाब से होती हैं बैंकों की छुट्टियां

बता दें कि बैंकों के लिए सभी राज्यों में छुट्टियों की लिस्ट एक सी नहीं होती है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक, सभी राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट अलग होती है. RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर इन छुट्टियों की पूरी लिस्ट दी होती है, जिसमें राज्यों के हिसाब से अलग त्योहारों छुट्टियों का पूरा ब्यौरा दिया होता है.

ये भी पढ़ें– Aadhaar News: इस तारीख तक फ्री अपडेट करें आधार कार्ड, नहीं लगेगा कोई चार्ज, जान लें डेडलाइन

ऑनलाइन होते रहेंगे बैंक के सारे काम

बैंकों के बंद रहने के बावजूद भी ग्राहकों को परेशानी नहीं होगी. छुट्टियों के दिन भी लोग ऑनलाइन बैंकिंग की सहायता से अपने सारे काम निपटा सकते हैं. आज के समय में बैंक की ज्यादातर सर्विसेज ऑनलाइन उपलब्ध हैं. इसलिए अवकाश वाले दिन भी आप बहुत से बैंकिंग कार्य घर बैठे ही निपटा सकते हैं.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top