All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Aadhar Housing Finance: लिस्टिंग से पहले घटा आधार हाउसिंग फाइनेंस का GMP, जानें अब कितने रिटर्न की है उम्मीद

IPO

Aadhar Housing Finance GMP: आधार हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट फाइनल हो गया है। अलॉटमेंट प्रोसेस सोमवार, 13 मई को शुरू हुई। जिन निवेशकों ने आधार हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ के लिए अप्लाई किया था, वे रजिस्ट्रार के पोर्टल, (Kfin Technologies Ltd) पर आधार हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। इस हाउसिंग फाइनेंस कंपनी का आईपीओ बुधवार 8 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था, जबकि शुक्रवार 10 मई को बंद हुआ। इसके आईपीओ को 26.76 गुना सब्सक्राइब किया गया। अब इसकी लिस्टिंग 15 मई को होने जा रही है। आगे जानिए लिस्टिंग पर आधार हाउसिंग फाइनेंस कितना फायदा करा सकती है।

ये भी पढ़ें –  IPO Alert: पैसे रखें तैयार, 16 मई से मिल सकता है कमाई का मौका, आने वाला है इस कंपनी का आईपीओ

कितना है आधार हाउसिंग फाइनेंस का GMP

आधार हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ में शेयरों का फाइनल रेट 315 रु तय हुआ है। जबकि आईपीओ वॉच के अनुसार इसका जीएमपी यानी ग्रे-मार्केट प्रीमियम लिस्टिंग से एक दिन पहले 14 मई को 50 रु है, जो कि कुछ दिन पहले तक 80 रु के आस-पास था। यानी ये लिस्टिंग पर प्रति शेयर 50 रु या करीब 16 फीसदी रिटर्न दे सकता है। मगर ध्यान रहे कि जीएमपी लिस्टिंग तक घट या बढ़ भी सकता है।

ये भी पढ़ें –  TBO Tek IPO Allotment: TBO Tek IPO का अलॉटमेंट मिला या नहीं, विस्तार से जानें कैसे लगाएं पता

क्या आधार हाउसिंग फाइनेंस एक लिस्टेड कंपनी है?

नहीं आधार हाउसिंग फाइनेंस लिस्टेड कंपनी नहीं है। हालांकि बुधवार 15 मई को कंपनी का शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने जा रही है। यानी ये बुधवार से लिस्टेड कंपनी हो जाएगी।

ये भी पढ़ें –  Indegene IPO : बाजार की बिकवाली में बिगड़ी लिस्टिंग, फिर भी डेब्यू पर दे दिया 46% रिटर्न, क्या शेयर बेच दें

कैसे चेक करें आईपीओ का अलॉटमेंट

सबसे पहले इस लिंक पर जाएं

यहां आपको 5 लिंक दिखेंगे। जिस मर्जी पर आप क्लिक कर सकते हैं

फिर Select IPO में से आधार हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ चुनें

स्टेटस चेक करने के लिए पैन, डीमैट खाता या एप्लिकेशन नंबर दर्ज करें

फिर कैप्चा कोड दर्ज करें और “सबमिट” पर क्लिक करें

इसके बाद आपको दिख जाएगा कि आपको शेयर अलॉट हुए हैं या नहीं

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आईपीओ लिस्टिंग की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top