All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

झाइयां दूर करने का मिल गया जुगाड़, मिट्टी के नीचे होने वाली इस सब्‍जी का करें प्रयोग, महीने भर में स्किन दिखेगी बेदाग

Best way to get rid of pigmentation: चेहरे के दाग धब्बों को दूर करने के लिए आपने टमाटर खीरा का तो इस्‍तेमाल किया होगा लेकिन क्‍या आप जानते हैं घर-घर के किचन में मिलने वाला आलू स्किन पर हुई झाइयों को निकाल फेंकता है?

Use Potatoes To Get Rid Of Pigmentation: क्‍लीन और स्‍पॉटलेस स्किन खूबसूरती के लिए जरूरी माना जाता है. लेकिन जैसे जैसे उम्र बढ़ती है स्किन पर झाइयों के निशान आने लगते हैं और इनकी वजह से चेहरा दाग धब्‍बेदार दिखने लगता है. एक बार अगर झाइयां चेहरे पर आ जाएं तो इन्‍हें हटाना नामुमकिन सा लगता है. लेकिन अगर आप इसे रोकना चाहते हैं और स्किन को स्‍पॉटलेस बनाना चाहते हैं तो किचन में रखे आलू की मदद लें. जी हां, अगर आप स्किन के दाग धब्‍बों को हटाने के लिए आलू का इस्‍तेमाल सही तरीके से करें तो चेहरे पर मौजूद इन जिद्दी दाग को बड़ी आसानी से हटाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें – Yoga Benefits: प्रेगनेंसी के नौ महीने शरीर बना रहेगा दुरुस्त, नियमित योग करने से होते हैं ये 5 फायदे

आलू से पिगमेंटेशन ऐसे करें दूर (Use Potatoes To Get Rid Of Pigmentation)

पहला तरीका
एक आलू को मिक्सी में पीस लें और छन्‍नी की मदद से इसके रस को निकाल लें. अब इस रस को कुछ देर फ्रिज में रख दें. जब ये अच्‍छी तरह ठंडा हो जाए तो इसमें एक चम्‍मच नींबू का रस मिलाएं और कॉटन की मदद से स्किन पर इसे लगाएं. 10 से 15 मिनट के बाद इसे धो लें. सप्‍ताह में 3 दिन इसका इस्‍तेमाल करें.

ये भी पढ़ें – Mother’s Day 2024 Wishes: तू कितनी अच्छी है…मम्मा, प्यारी मां, मातृ दिवस पर अपनी मॉम को भेजें ये खास संदेश, फील कराएं स्पेशल

दूसरा तरीका
एक आलू को मिक्‍सी में पीस लें और एक कटोरी में रखें. अब इसमें एक चम्‍मच दही मिला लें. अच्‍छी तरह मिल जाए तो आप इसे अपने साफ धुले चेहरे पर अच्‍छी तरह से अप्‍लाई करें. दही में मौजूद लैक्टिक एसिड दाग को हटाएगा और चेहरा क्‍लीन दिखेगा. इसे भी 10 मिनट बाद धो लें.

ये भी पढ़ें – किस उम्र में शुरू की जानी चाहिए स्किन केयर एक्टिविटीज? कॉस्मेटोलॉजिस्ट ने बताई राइट एज

तीसरा तरीका
आप एक आलू को आधा काट लें और उस पर हल्‍दी छिड़क लें. अब आप इसे अपने साफ चेहरे पर उस जगह रगड़ें जहां पर झाइयां हो गई हैं. हल्‍दी में कई ऐसे एंटीऑक्सीडेंट तत्‍व हैं जो दाग को हटाकर चेहरे पर निखार लाती हैं.

इस तरह आपके चेहरे से झाइयों के दाग तो जाएंगे ही, स्किन पर एक नेचुरल निखार भी आएगा. हालांकि जब भी इन फेस पैक का इस्‍तेमाल करें तो पहले स्किन पर पैच टेस्‍ट जरूर कर लें. अगर किसी तरह की परेशानी हो तो तुरंत इस्‍तेमाल बंद कर दें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top