All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

अभी न‍िपटा लें बैंक से जुड़ा जरूरी काम, अगले हफ्ते 4 द‍िन रहेगी बैंकों की छुट्टी

Bank Holiday

Bank Holidays in May 2024: लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के तहत 20 मई (सोमवार) को अलग-अलग शहरों में बैंक बंद रहेंगे. 20 तारीख को छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेश के 49 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा. 20 मई के मतदान में करीब 695 उम्मीदवार अपनी क‍िस्‍मत आजमा रहे हैं.

ये भी पढ़ें– PM Kisan 17th Installment: इन किसानों के खाते में नहीं आएगी फूटी कौड़ी, लिस्ट में कहीं आपका नाम तो नहीं

Bank Holidays List: अगर आप भी बैंक से जुड़े कामकाज के ल‍िए अक्‍सर ब्रांच जाते रहते हैं तो आपको बैंक की छुट्ट‍ियों से जुड़ी जानकारी जरूर होनी चाह‍िए. इस हफ्ते कुछ शहरों में बैंक लगातार दो द‍िन बंद रहने वाले हैं. दरअसल, 20 मई को देश में लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण का मतदान होना है. ज‍िन शहरों में मतदान होगा, वहां पर बैंकों की छुट्टी रहेगी. 19 मई का रव‍िवार है और 20 मई का सोमवार है. इस तरह बैंक लगातार दो द‍िन बंद रहेंगे. 20 मई की छुट्टी केवल उन्‍ही शहरों में होगी, जहां वोट‍िंग होनी है.

20 मई को अलग-अलग शहरों में बैंक बंद रहेंगे

र‍िजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया (RBI) की तरफ से पहले ही यह कहा गया था क‍ि चुनाव के दौरान ज‍िस शहर में मतदान होंगे, वहां पर उस द‍िन बैंक का अवकाश रहेगा.

ये भी पढ़ें– Tatkaal Passport बनवाना है तो घर बैठे करें अप्लाई, अब एजेंट के चक्कर में नहीं बर्बाद होंगे पैसे

लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के तहत 20 मई (सोमवार) को अलग-अलग शहरों में बैंक बंद रहेंगे. 20 तारीख को छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेश के 49 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा. 20 मई के मतदान में करीब 695 उम्मीदवार अपनी क‍िस्‍मत आजमा रहे हैं.

23 मई को बुद्ध पूर्णिमा की छुट्टी रहेगी

20 मई को ओडिशा, उत्तर प्रदेश, झारखंड, लद्दाख, पश्‍च‍िम बंगाल, महाराष्ट्र, बिहार और जम्मू-कश्मीर में वोट‍िंग होनी है. इस द‍िन देश के बाकी ह‍िस्‍सों में बैंक खुले रहेंगे. आरबीआई (RBI) के अनुसार 20 मई को बेलापुर और मुंबई के वित्तीय केंद्र में बैंक बंद रहेंगे. मई 2024 की बाकी बची छुट्टियों में बुद्ध पूर्णिमा (23 मई) की छुट्टी रहेगी. लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान 25 मई को है. इस द‍िन चौथा शन‍िवार है और 26 मई को संडे है. इस तरह इस हफ्ते में 20 मई, 23 मई, 25 मई और 26 मई को बैंकों की छुट्टी रहेगी और बैंक केवल चार द‍िन खुलेंगे.

ये भी पढ़ें– Sarkari Naukri: सीसीएल में एक्जीक्यूटिव प्रोफेशनल्स के पदों पर डायरेक्ट भर्ती, फटाफट करें अप्लाई

देशभर में अलग-अलग राज्यों और शहरों में बैंकों की छुट्टियां भी अलग-अलग होती हैं. अगर आप इस हफ्ते बैंक के क‍िसी भी काम से ब्रांच जाने वाले हैं तो यही अच्‍छा रहेगा क‍ि आप पहले उन तारीखों को देख लें, ज‍िस द‍िन बैंक बंद रहेंगे. हालांक‍ि इस दौरान आप डिजिटल बैंकिंग, मोबाइल, एटीएम और इंटरनेट के जरिये अपना बैंक से जुड़ा काम कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top