आरबीआई (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लि. (PPBL) को शेड्यूल पेमेंट्स बैंक का दर्जा दे दिया है. यह फैसला आरबीआई एक्ट, 1934 के तहत किया गया है. केंद्रीय बैंक के इस फैसले से पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) के शेयरों में करीब 6 फीसदी की तेजी आई, जो गिरावट का दौर से गुजर रहा था.
नई दिल्ली. डिजिटल पेमेंट एंड फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी पेटीएम (Paytm) के निवेशकों के लिए अच्छी खबर आई है. दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लि. यानी पीपीबीएल (Paytm Payments Bank Ltd) को शेड्यूल पेमेंट्स बैंक का दर्जा दे दिया है. यह फैसला आरबीआई एक्ट, 1934 के तहत किया गया है. केंद्रीय बैंक के इस फैसले से पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) के शेयरों में करीब 6 फीसदी की तेजी आई, जो गिरावट का दौर से गुजर रहा था.
आरबीआई ने सितंबर में ही यह फैसला ले लिया था और फिर अक्टूबर में इसकी अधिसूचना जारी की गई थी. अब पेटीएम पेमेंट्स बैंक की तरफ से 9 दिसंबर, 2021 को इस बात की घोषणा की गई है.
शेड्यूल्ड बैंक का दर्जा मिलने के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक लि. (PPBL) सरकारी और अन्य बड़े कॉरपोरेशन के रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल में हिस्सा ले सकेगा. इसके अलावा पीपीबीएल प्राइमरी ऑक्शन में शामिल हो सकेगा. अब वह सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली फाइनेंशियल इनक्लूजन योजनाओं में पार्टनरशिप के लिए योग्य हो गया है.