All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

ऋषि सुनक ने तो कमाल कर दिया, साल भर में हो गए इतने मालामाल, किंग चार्ल्स को भी छोड़ दिया पीछे

किसी देश का राजा होने का मतलब ही है कि उस देश का सबसे अमीर आदमी… लेकिन ब्रिटेन के मामले में ऐसा नहीं है. यहां प्रधानमंत्री ऋषि सुनक तक ने अमीरी के मामले में ब्रिटेन के राजा किंग चार्ल्स को पीछे छोड़ दिया है. ब्रिटिश अखबार संडे टाइम्स में छपी अमीरों की ताजा लिस्ट से यह जानकारी निकलकर सामने आई है, जिसे भारत का साफ दबदबा दिख रहा है.

किसी देश का राजा होने का मतलब ही है कि उस देश का सबसे अमीर आदमी… लेकिन ब्रिटेन के मामले में ऐसा नहीं है. यहां प्रधानमंत्री ऋषि सुनक तक ने अमीरी के मामले में ब्रिटेन के राजा किंग चार्ल्स को पीछे छोड़ दिया है. ब्रिटिश अखबार संडे टाइम्स में छपी अमीरों की ताजा लिस्ट से यह जानकारी निकलकर सामने आई है.

ये भी पढ़ें– भारत है रूस का जिगरी यार, मगर अपनी पहली स्टेट विजिट में पुतिन दुश्मन देश क्यों गए, किसकी बढ़ेगी टेंशन?

रिपोर्ट में बताया गया है कि पीएम सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति की संपत्ति पिछले एक साल में 12 करोड़ पाउंड (12.7 अरब रुपये) से ज्यादा बढ़कर कुल 65.1 करोड़ पाउंड यानी 68.67 अरब रुपये पहुंच गई है. वहीं इस दौरान किंग चार्ल्स की कुल संपत्ति 60 करोड़ पाउंड से बढ़कर 61 करोड़ पाउंड ही रही.

अखबार ने अरबपतियों की लिस्ट छापते हुए दावा किया कि ब्रिटेन में धनकुबेरों की संख्या कम हो रही है. इस लिस्ट में पहली बार अरबपतियों की संख्या में भारी कमी देखी गई, जो वर्ष 2022 के 177 से गिरकर अब 165 रह गई है.

इस लिस्ट में भारतीय मूल के ब्रिटिश कारोबारी गोपी हिंदुजा और उनका परिवार 37.2 बिलियन पाउंड की कुल संपत्ति के साथ टॉप पर है, जो रैंकिंग के इतिहास में सबसे बड़ी संपत्ति है.

ये भी पढ़ें– सुनक सरकार ने दिया भारतीय छात्रों को झटका, बंद होगा ग्रेजुएशन वीजा रूट, क्या चुनाव में पकड़ेगा तूल?

2024 संडे टाइम्स रिच लिस्ट के टॉप 10 में आर्सेलर मित्तल स्टीलवर्क्स के NRI टाइकून लक्ष्मी एन. मित्तल भी आठवें नंबर पर हैं. इसके बाद वेदांता रिसोर्सेज के उद्योगपति अनिल अग्रवाल 7 अरब पाउंड के साथ 23वें नंबर पर हैं.

2024 की सूची में भारतीय मूल के अरबपतियों में कपड़ा कारोबारी प्रकाश लोहिया 6.23 अरब पाउंड के साथ 30वें स्थान पर हैं; वहीं खुदरा क्षेत्र की प्रमुख कंपनियां मोहसिन और जुबेर इस्सा 5 अरब पाउंड के साथ 39वें स्थान पर हैं, और फार्मा दिग्गज नवीन और वर्षा इंजीनियर 3 अरब पाउंड के साथ 58वें स्थान पर हैं.

ये भी पढ़ें– North Korea: किम जोंग उन ने दिया परमाणु शक्ति बढाने का आदेश, क्या है उत्तर कोरिया का प्लान?

ब्रिटेन के टॉप 10 धनकुबेर

  • गोपी हिंदुजा – 37.2 अरब पाउंडट
  • सर लियोनार्ड ब्लावटानिक – 29.2 अरब पाउंड
  • डेविड और साइमन रूबेन और परिवार – 24.9 अरब पाउंड
  • जिम रैटक्लिफ – 23.5 अरब पाउंड
  • जेम्स डायसन एंड फैमिली – 20.8 अरब पाउंड
  • बार्नबी और मर्लिन स्वियर एंड फैमिली – 17.2 अरब पाउंड
  • इदान ओफ़र – 14.9 अरब पाउंड
  • लक्ष्मी मित्तल एंड फैमिली – 14.9 अरब पाउंड
  • गाइ, जॉर्ज, अलन्नाह, गैलेन वेस्टन एंड फैमिली – 14.4 अरब पाउंड
  • जॉन फ्रेड्रिक्सन एंड फैमिली – 12.8 अरब पाउंड

टॉप 100 सबसे अमीर ब्रितानियों में साइमन, बॉबी और रॉबिन अरोड़ा बंधु 2.682 अरब पाउंड के साथ 65वें स्थान पर हैं और प्रमुख NRI उद्योगपति लॉर्ड स्वराज पॉल और उनका परिवार पिछले साल की ही तरह 2.6 अरब की अनुमानित संपत्ति के साथ 67वें स्थान पर हैं. इस लिस्ट में 350 व्यक्ति और परिवार शामिल हैं और उनकी संयुक्त संपत्ति 795.361 अरब पाउंड के बराबर है, जो पोलैंड की सालाना जीडीपी से ज्यादा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top