All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

क्या दिन भर काजल लगाने से आंखों को होता है नुकसान? खरीदने से पहले इन बातों पर दें ध्यान, जानें लगाने का सही तरीका

How long should you wear kajal: आंखों में सूरमा यानी काजल लगाए बिना मेकअप अधूरा लगता है. अक्सर, कुछ महिलाएं कम कीमत वाले आई मेकअप प्रोडक्ट्स खरीद लेती हैं. घटिया क्वालिटी का काजल लगाने से आंखों में इर्रिटेशन, जलन, ड्राई आई की समस्या हो सकती है. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि क्या सारा दिन काजल लगाना आंखों के लिए सही है?

Effects of kajal on eyes: आंखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए अक्सर महिलाएं आई मेकअप करती हैं. इसमें काजल सबसे खास होता है. काजल (kajal) लगाने से आंखें बेहद खूबसूरत नजर आती हैं. इससे आंखें बड़ी, एक्सप्रेसिव और ब्राइट दिखती हैं. काजल सिर्फ आंखों में ही इस्तेमाल नहीं किया जाता है, बल्कि इसे बुरी नजर से बचाने के लिए भी लोग काजल का टीका लगाते हैं. खासकर बच्चों को अधिक काजल का टीका लगाया जाता है. मार्केट में कई कंपनी के काजल मिलते हैं. कुछ काजल की क्वालिटी अच्छी नहीं होती. इसे लगाने से आंखों में जलन, खुजली हो सकती है. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि क्या काजल अधिक लगाने से आंखों को नुकसान हो सकता है? काजल लगाते समय किन बातों का ख्याल रखें.

ये भी पढ़ें:- Yoga Benefits: प्रेगनेंसी के नौ महीने शरीर बना रहेगा दुरुस्त, नियमित योग करने से होते हैं ये 5 फायदे

आंखों में काजल लगाना कितना सेफ?
अलग-अलग कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स में कई तरह के फैक्टर्स होते हैं जैसे सामग्री, क्वालिटी, लगाने का तरीका. इसी आधार पर इसकी सेफ्टी निर्भर होती है. पारंपरिक काजल को नेचुरल सामग्री से तैयार किया जाता है, लेकिन मार्केट में मिलने वाले काजल में कई केमिकल तत्व मिलाए जाते हैं. इनमें लेड, प्रिजर्वेटिव्स जैसे पैराबेन्स, फेनॉक्सिथैनॉल आदि होते हैं. ये शेल्फ लाइफ बढ़ाने के साथ ही माइक्रोबियल ग्रोथ को भी रोकते हैं. इन प्रिजर्वेटिव्स के कुछ नुकसान भी हो सकते हैं. ये कॉर्नियल और कंजंक्टिवल एपिथेलियल कोशिकाओं के लिए टॉक्सिक हो सकते हैं. साथ ही आंखों में जलन भी हो सकती है. यदि आप प्रतिदिन काजल लगाते हैं, वह भी आंखों के वॉटरलाइन के अंदर लगाते हैं तो इससे ड्राई आई, खुजली या जलन पैदा हो सकती है. ऐसे में जरूरी है कि आप अच्छी क्वालिटी का काजल खरीदें. सही तरीके से आंखों में काजल लगाएं.

ये भी पढ़ें:- किस उम्र में शुरू की जानी चाहिए स्किन केयर एक्टिविटीज? कॉस्मेटोलॉजिस्ट ने बताई राइट एज

काजल लगाने का सही तरीका ताकि नुकसान से बचें
– किसी भी तरह की समस्या से बचने के लिए आप आंखों में बेहतरीन क्वालिटी का काजल लगाएं. नामी ब्रैंड के काजल या कोई भी आई मेकअप प्रोडक्ट्स खरीदें. सस्ते के चक्कर में आंखों को नुकसान हो सकता है.

– काजल खरीदने से पहले उसका पैकेट पर दिए गए दिशानिर्देश, इंग्रीडिएंट्स और एक्सपायरी डेट को ध्यान से पढ़कर ही खरीदें. आजकल बनने वाले मॉर्डन काजल प्रोडक्ट्स में सभी नुकसानदायक हों, ये जरूरी नहीं है.

– काजल जब भी लगाएं अपने हाथों को अच्छी तरह से साफ कर लें. गंदी उगलियों में बैक्टीरिया मौजूद होते हैं. ऐसे में ये बड़ी आसानी से आंखों में जा सकते हैं. इससे इंफेक्शन हो सकता है.

ये भी पढ़ें:- झाइयां दूर करने का मिल गया जुगाड़, मिट्टी के नीचे होने वाली इस सब्‍जी का करें प्रयोग, महीने भर में स्किन दिखेगी बेदाग

– आंखों के वॉटरलाइन में काजल लगाने से बचें. इससे ऑयल ग्लैड्स ब्लॉक हो सकता है, जो खुजली, जलन, ड्राई आइज का कारण बन सकता है. आइलिड्स के बाहरी किनारों पर ही काजल लगाएं.

– रात में सोने से पहले आप मेकअप हटाने के साथ ही आंखों से गाजल भी अच्छी तरह से साफ कर लें. इससे इंफेक्शन, इर्रिटेशन जैसी समस्याओं से बचे रह सकते हैं.

– अपने मेकअप प्रोडक्ट्स को किसी से भी शेयर न करें. खासकर लिपस्टिक, काजल, पाउडर आदि.

– बेहतरीन क्वालिटी वाले ब्रांडेड आई मेकअप या सभी तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स की ही शॉपिंग करें. सस्ते के चक्कर में पड़ेंगे तो आंखों को नुकसान भी हो सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top