इस हफ्ते सेंसेक्स में 1341 अंकों का उछाल दर्ज किया गया. मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी LIC टॉप गेनर रहा. अगले हफ्ते सोमवार को बाजार बंद रहेगा.
Sensex: सेंसेक्स की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से आठ के मार्केट कैप (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 1,47,935.19 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई. सबसे अधिक लाभ में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) और रिलायंस इंडस्ट्रीज रहीं. बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,341.47 अंक या 1.84 फीसदी के लाभ में रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और BSE ने प्राथमिक साइट पर प्रमुख व्यवधानों या विफलता से निपटने के लिए अपनी तैयारियों की जांच को 18 मई को इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव खंड में एक विशेष कारोबारी सत्र आयोजित किया.
ये भी पढ़ें– 80 रुपये तक जाएगा इस इंजीनियरिंग कंपनी का शेयर! 1 लाख रुपया लगाया तो हो इतने का होगा मुनाफा
LIC का मार्केट कैप सबसे ज्यादा बढ़ा
समीक्षाधीन सप्ताह में एलआईसी का मूल्यांकन (LIC Market Cap) 40,163.73 करोड़ रुपए बढ़कर 6,16,212.90 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सप्ताह के दौरान 36,467.26 करोड़ रुपए जोड़े और इसका मार्केट कैप 19,41,110.70 करोड़ रुपए हो गया. भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 26,492.61 करोड़ रुपए बढ़कर 7,64,917.29 करोड़ रुपए पर और एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 21,136.71 करोड़ रुपए बढ़कर 11,14,163.29 करोड़ रुपए रहा.
ये भी पढ़ें– OYO IPO: जल्द ही आईपीओ ला सकता है Startup ओयो, जानिए कब SEBI के पास फिर से जमा करेगा DRHP
ICICI Bank का मार्केट कैप 9570 करोड़ रुपए बढ़ा
ICICI Bank का मार्केट कैप 9,570.68 करोड़ रुपए बढ़कर 7,94,404.51 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 7,815.51 करोड़ रुपए बढ़कर 5,99,376.39 करोड़ रुपए हो गया. आईटीसी की बाजार हैसियत 4,057.54 करोड़ रुपए बढ़कर 5,44,895.67 करोड़ रुपए हो गई. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का मूल्यांकन 2,231.15 करोड़ रुपए बढ़कर 7,32,576.77 करोड़ रुपए रहा.
ये भी पढ़ें– Special Trading Session Closing Bell: सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में बंद, Nestle में 2 % और टाटा मोटर्स में 1% की तेजी
TCS का मार्केट कैप 16588 करोड़ रुपए घटा
इस रुख के उलट टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की बाजार हैसियत 16,588.94 करोड़ रुपए घटकर 13,92,963.69 करोड़ रुपए रह गई. हिंदुस्तान यूनिलीवर के मूल्यांकन में 6,978.29 करोड़ रुपए की गिरावट आई और यह 5,46,843.87 करोड़ रुपए पर आ गया.