WhatsApp लगातार नए फीचर्स ला रहा है ताकि आप आसानी से चैट कर सकें. अब आप एक से ज्यादा ज़रूरी मैसेज को ग्रुप या किसी व्यक्तिगत चैट में सबसे ऊपर पिन कर सकते हैं. पहले आप सिर्फ एक ही मैसेज को पिन कर सकते थे, लेकिन अब आप तीन मैसेज तक पिन कर सकते हैं. इससे आप जब चाहें, आसानी से उनको ढूंढ सकते हैं.
पिन कर सकेंगे कई मैसेज
व्हाट्सएप लगातार नए-नए फीचर्स ला रहा है ताकि आप आसानी से चैट कर सकें. इनमें से एक नया फीचर है एक साथ कई मैसेज को पिन करना! पहले आप सिर्फ एक ही मैसेज को चैट के टॉप पर पिन कर सकते थे. लेकिन अब आप तीन मैसेज तक पिन कर सकते हैं. पिछले साल से कंपनी इस फीचर को टेस्ट कर रही थी और अब ये सभी के लिए उपलब्ध हो गया है, चाहे आप Android, iPhone इस्तेमाल करते हों या वेब से वाट्सऐप चलाते हों.
कैसे व्हाट्सएप पर पिन करें मैसेज
– पिन करना चाहते हैं वह मैसेज दबाकर रखें.
– तीन डॉट्स वाले मेन्यू में जाएं और “पिन” चुनें.
– चुनें कि ये मैसेज कितने समय के लिए पिन रहेगा (24 घंटे, 7 दिन या 30 दिन).
ये भी पढ़ें– Weather Update: सूरज की तपिश से झुलस रहा भारत, दिल्ली से लेकर UP-बिहार तक आसमान से बरसेगी आग, IMD का रेड अलर्ट जारी
अनपिन कैसे करें
– पिन किए हुए मैसेज को दबाकर रखें.
– तीन डॉट्स वाले मेन्यू में जाएं और “अनपिन” चुनें.
आप चाहें तो किसी भी चैट में तीन मैसेज तक पिन कर सकते हैं, फिर वो व्यक्तिगत चैट हो या ग्रुप चैट. एक बार पिन करने के बाद, आप ये चुन सकते हैं कि ये मैसेज 24 घंटे, 7 दिन या 30 दिन तक सबसे ऊपर दिखेगा.
ये भी याद रखें कि आप किसी भी मैसेज को “स्टार” कर सकते हैं. इससे आप बाद में आसानी से उसे ढूंढ सकते हैं. आप कितने भी मैसेज स्टार कर सकते हैं. हालांकि, ये फीचर सिर्फ आपके लिए है, ग्रुप चैट में बाकी लोग ये मैसेज सबसे ऊपर नहीं देखेंगे.