All for Joomla All for Webmasters
समाचार

अभी तो गर्मी शुरू हुई है! यूपी-बिहार में लू से हाहाकार, दिल्ली-NCR में आसमान से बरस रही आग, कब मिलेगी राहत?

Weather News: दिल्ली-एनसीआर से लेकर यूपी-बिहार तक पूरे उत्तर भारत में प्रचंड गर्मी पड़ रही है. राजस्थान, पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों में लू के थपेड़ों ने जीना मुहाल कर दिया है. दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और आसपास के इलाकों में भी भयंकर गर्मी से लोग परेशान हैं. दिल्ली में भी लू जैसे हालात हैं और तापमान हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और बिहार में आज और आने वाले दिनों में तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें– Bank Holiday: देश के 49 शहरों में कल इस वजह से बंद रहेंगे बैंक, देखें लिस्ट में कहीं आपके शहर का नाम तो नहीं

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर से लेकर यूपी-बिहार तक पूरे उत्तर भारत में प्रचंड गर्मी पड़ रही है. राजस्थान, पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों में लू के थपेड़ों ने जीना मुहाल कर दिया है. दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और आसपास के इलाकों में भी भयंकर गर्मी से लोग परेशान हैं. दिल्ली में भी लू जैसे हालात हैं और तापमान हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और बिहार में आज और आने वाले दिनों में तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में लू का प्रकोप जारी है और अगले कुछ दिनों तक भीषण गर्मी पड़ेगी. इन राज्यों में अभी राहत के आसार नहीं हैं. हालांकि, कुछ राज्यों मसलन तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय में मौसम विभाग ने बारिश की संभावना व्यक्त की है. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में भी लू की स्थिति बन चुकी है और अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने वाला है.

ये भी पढ़ें– Amazon Pay ICICI Bank Credit Card के यूजर्स को झटका, 18 जून से बड़ा डीवैल्युएशन, रेंट पेमेंट पर नहीं मिलेगा रिवॉर्ड पॉइंट

कहां-कहां होगी बारिश और कहां बरसेगी आग?
वहीं, मौसम संबंधी जानकारी देने वाली वेबसाइट स्काईमेट वेदर के मुताबिक, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप, ओडिशा के कुछ हिस्सों और अंडमान निकोबार द्वीप समूह और उत्तर पूर्व भारत में आज बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा, छत्तीसगढ़, कोंकण, गोवा और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भी बारिश हो सकती है. इसके विपरीत, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में तापमान और बढ़ सकता है. गुजरात, राजस्थान, पंजाब के कुछ हिस्सों और हरियाणा में लू की स्थिति संभव है.

ये भी पढ़ें– बस 10 द‍िन का समय दे दीज‍िए, Anil Ambani की कंपनी बेचने के ल‍िए RBI से गुजार‍िश

दिल्ली-एनसीआर का अभी और होगा बुरा हाल
अगर देश की राजधानी दिल्ली की बात की जाए तो हीटवेव की वजह से यहां रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसका मतलब है कि दिल्ली में गर्मी से अभी और बुरा हाल होने वाला है. दिल्ली में रविवार को पारा 44. 4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. दिल्ली में लगातार तापमान बढ़ रहा है. रविवार को जहां दिल्ली का तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं शनिवार को 43.6 डिग्री तो शुक्रवार को 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में सबसे अधिक तापमान नजफगढ़ में 47.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में सोमवार यानी आज मौसम साफ रहेगा और सुबह से ही धूप खिलेगी. इस दौरान 25 से 35 किमी की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top